सूक्ति त्रिवेणी वैदिक धारा | Sukti Triveni vaidik Dhara
श्रेणी : काव्य / Poetry
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
24.76 MB
कुल पष्ठ :
532
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about लक्ष्मीचन्द्र जैन - Laxmichandra jain
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)भूमिका १५
रुपचन्दने कहीं भी अपना नाम केवल “चन्दके रूपमे नहीं दिया है । प्रत्येक
स्थानपर “रूपचन्द' ही लिखा है । “अध्यात्म सवैया मे कविका नाम “चन्द' दिया
हैं। अत णण्डे रूपचन्दकी कृति तो नहीं हो सकती । अन्तमें लिखे “रूपचन्द
लिखित कवित्त समाप्त' किसी लिपिकर्त्ताका कार्य भी हो सकता है । उसने
“चत्द'के आधारपर रूपचत्दका अनुमान लगा लिया होगा । दूसरे थे पं० रूपचन्द ।
वें बनारसीदासकें अभिन्न मित्र थे । उनके साथ अध्यात्म चचमि तल्लीन रहते
थे । उनकी रचनाएँ उपलब्ध हुई है । इन्होंने भी कही “चन्द का प्रयोग सही
किया है । “अध्यात्म सवेया के_ एक पद्चयमें आभासित होता है कि उसके रचयितता
लालचन्द थे । उमर पद्य की अन्तिम पक्ति है. “आलस्यों अतीत महालालचन्द
लेखिये ।” लालचन्दके कुछ पद दिंगस्वर जैन मन्दिर, वडौतके पदसग्रहमे
संकर्ति हैं । वे विक्रमकी अठास्टवी दयताव्दीके कवि थे । किन्तु साथ ही तेरहवे
और चौदहवें सवैयोकी अन्तिम पएक्तियोमे 'तेज कहे लिखा हुआ है । इनसे
सिद्ध हैं कि किन्ही तेज नामके कविने इसका निर्माण किया था । मध्यकालीन
हि्दी काव्यम 'तेज' नामके कोई कवि नही हुए । हो सकता है कि यह कविका
उपनाम हो । किन्तु यह केवल अनुमान ही है । यदि 'तेज' उपनाम था तो दो
के अतिरिक्त अन्य पछोमें उसका प्रयोग क्यों नहीं हुआ । न्रिसुवनचन्द नामके
कवि हुए है, जिन्होंने प्राय अपने नामके अन्तमे “चन्द' का प्रयोग किया है ।
किन्तु इसी भाधारपर इसे न्रिभुवनचन्दकी डूति मान लेना युक्ति-सगत नही है ।
यहू भी स्पष्ट है कि त्रिभुवनचन्द अध्यात्मवादी तहीं थे । इस भाँति “अध्यात्म
सवैया' के रचयिताकों लेकर एक उलझन है । मेरा मत हैं कि जवतक इस छृति-
की तीन-चार प्रतियाँ विभिन्न भण्डारोमे उपलब्ध नही हो जाती, विचारक किसी
सही निर्णयपर नही पहुँच सकते ।
मध्यकालीन जैनभक्त कत्रि 'निर्मुनिए सतो' की भाँति कोरे नही थे ।
उन्होंने विधिवत गिक्षा-दीक्षा ग्रहण की थी । इसी कारण प्रारम्भसे अन्त तक
उनमें एक ऐसी गालीनताके दर्गन होते है, जिसके परिप्रेक्ष्यमे उनकी मस्ती भी
नन प्रतीत होती है । उनमें वह अक्खडता भर कडवाहट नहीं है, जो कवीर-
में थी । पोधी पढनेवाला पण्डित भले ही न हो पाता हो, किन्तु उससे ग्राम्यदोप-
का नितान्त परिहार हो पाता है, यह सच है ।
जैन कवियोकी थिक्षाके भिन्न-भिन्न साधन थे | व्वेताम्बर आचार्य,
होनहार वालकोको बचपनमें ही दीक्षा देकर अपने साघुसघमे शामिल कर लेते
थे। वहाँपर हो उनकी प्रारम्भसे लेकर उच्चकोटि तककी गिक्षा होती थी ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...