आँख की किरकिरी | Ankh Ki Kirkiri
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
19.82 MB
कुल पष्ठ :
289
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about धन्यकुमार जैन 'सुधेश '-Dhanyakumar Jain 'Sudhesh'
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)रंवीन्ट्र-साहित्य भाग २१-९२ महेन्द्र भी सीधा रास्ता छोड़कर इपर-उघर घूमता-हुआ बहुत देर बाद धीरे-धीरे घर पहुंचा । महेन्द्रकी मा उस समय पूड़ी उतारनेमें व्यस्त थीं । और चाची अब तक इयामबाजारसे घर नहीं लोटी थीं । महेन्द्र अकेला निजेन छतपर जाकर चटाई बिछाकर पढ़ रहा । कलकतेंकी गगनमंदी भट्टालिकाओंके माथेपर उस समय शुक्ला-सप्तमीका अर्धचन्द्र चुपचाप अपना अपूवे मायामन्त्र विकीण कर रहा था । मानें आकर जब खबर दी कि खाना तेयार है तो उसने कह यहाँ बड़ा अच्छा लग रहा है मा उठनेको जी नहीं चाहता । माने कहा तो यहीं ले आऊं न ? महेन्दने कहा अब आज में खाउँगा नहीं .- में खा जाया हूं । माने पूछा कहाँ खाने गया था ? महेखने कहा बहुत बात है पीढ़े बताऊंगा । पुत्रके इस अभूतपूर्व व्यवहारपर अभिमानिनी माताने कुछ भी नहीं कहा और वे वापस जानेको उद्यत्त हो गईं । तब तुरत अपनेको संयत करके अजुनापके साथ कहा मा मेरी थाली यहीं ले आओ । माने कहा भूख न हो तो क्या जरूरत है | इस बातपर मा-बेटोंमें कुछ देर तक रूठने-मनानेका क्रम चलता रहा भौर अन्तमें दुबारा खाने बेठना पड़ा । रात-भर ठीकसे नींद नहीं आई । वह सवेरे ही उठकर सीधा बिह्वारीके घर पहुंचा । और बोला भाई बिहारी रात-भर मैं अपने कर्तव्यके विषयमें विचार करता रहा । चाचीकी भीतरी यह इच्छा है कि मैं ही उनकी बदनौंतसे ब्याद करू- के बिहारीने कहा इस विषय्मं तो सहसा किसी नये दृष्टकोणसे विचार करने के जरूरत नहीं थी। वे तो अपनी इच्छाको नानाप्रकारसे व्यक्त कर चुकी हैं ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...