दीघ-निकाय | Digh Nkaya
श्रेणी : धार्मिक / Religious
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8 MB
कुल पष्ठ :
348
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about राहुल सांकृत्यायन - Rahul Sankrityayan
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)२1 ब्रह्मजाल-मुत्त [ दोष० ११
“पमिक्षुओ | यदि कोई भेरी, धर्मकी या सघवी निन्दा करे, ओर तुम (उससे) बुपित या सिन्र
हो जाओगे, तो इसमें तुम्हारी ही हानि हैं।
“मिक्षुओ ! यदि कोई मेरी, धर्मकी या सघकी निन्दा करे, तो वया तुम छोग (झट) कुपित और
बिन्न हो जाओगे, और इसकी जाँच भी न करोगे कि उन छोगोके वहनेमे वया सच बात है और
বা সুভ?”
“भन्ते । एसा तही 1“
“प्िक्षुओ | यदि कोई० निन्दा करे, तो तुम छोगोकों सच और झूठ बातवा पूरा पता
लगाना चाहिए--क्या यह ठोक नहीं है, यह असत्य है, यह बात हम लोगोमें नहीं है, यह बात हम
लोगोमे बिलकुल नहीं है ?
/प्प्रक्षुओ | और यदि कोई मेरी, धर्मकी या सघती प्रशसा करे, तो तुम छोगोको न आनन्दित,
म॑ प्रश्न और न हर्पोत्फुल्क हो जाना चाहिए ।० यदि तुम छोग आनन्दित, प्रसन्न और हर्पोत्फुल्ल हो जाओगे,
तो उसमे तुम्हारी ही हानि है ।
“भिक्षुभो । यदि दो प्रशतता ° कर, तो तुम लोगोबो सच गौर शूठ बातका पूरा पता छुगाना
चाहिए--क्या यह बात ठीक है, यह बांत सत्य है, यह बात हम छोगोमे है और यथार्थमें हैं ।
१-बुड में साधारण बातें
(?) श्रारम्मिक शील
भिक्षुमो । यह शील तो वहुत छोटा और गौण है, जि्के कारण अनाछी छोग (--पृषगू जन)
मेयो प्रशक्षा कसतेह्ं । भिक्षुओ ! वह छोटा और गौण शील कौनसा है, जिसके कारण अनाढी भेरी प्रासा
करते है ?-- (वे ये है }--धमण गौ त म जीवदिसा (=ग्राण्णतिपात) को दो हिसार विरत रहता है 1
बहू दंड और शस्त्रकों त्यागकर छज्जावान, दयालु और सब जीवोका हिंद चाहनेवाना हं 1
#मप्निक्षुओं ' अथवा अताढ्ी मेरी शसा दस प्रकार करते हं-- रमण गौतन चोरी (= अदतादान )
को छोछकर चोरीसे विस्त रहता ह । बह क्सोसे दी गई चीजको ही स्वीकार करता है (+-दत्तादायी),
किसीसे दी गई चीजहीकी अभिल्छापा करता है (-दत्तामिलापी), और इस तरह पवित्र आत्मावाला,
होकर विहार करता है। ॥
“भिक्षु । अथवा अनाढी मेरी प्रशसा इस प्रकार करते हँ--ब्यभिचार छोछकर श्रमण गौतम
निक्ृष्ट स्त्री-सभोगसे सर्वा विरत रहता है ।
<भिक्ुजो 1 अपवा०--मिथ्या-भापणकौ दोक श्रमण गौतम मिथ्या-भापणसे सदा विरत रहता
है। बह सत्यवादी, मत्यत्रत, दृढवक्ता, विश्वास-पात्र और जैसो कहनी वैसी करनीवाला है।
शिक्षम । अयवा०---चुगली करना छोछ श्रमण गौतम चुगी करनेसे विरत रहता है 1
फट डाल्नेंके लिए न इधरदी बाव उधर कहता है और न उधरवी बाद इधर , बल्कि पूटे हुए छोगोको
मिकानेवालय, मिले हुए छोगोके मेलकों और भी दृढ़ करनेवालछा, एक्ता-प्रिय, एवसा-रत, एकतासे
प्रसन्न होनेवाला और एवता स्थापित करनतेके लिये कहनेवाल़ा ই।
लज्िक्षुओ | अथवा०--कठोर मापणकरो ভীত श्रमण गौवम बठोर भापणसे विरत रहता है 1
यह निर्दोष, मधुर, प्रेमपूर्ण, जेचतेवाला, जिप्ट और बहुजनप्रिय भाषण करनेवाला है ।
भियो 1 भयवा०--निररथव बानूनीपन्ै छोठ श्रमण गोतमं नरक वावनीपनते विस्त
रहता है। बह समयोचित बोल्नेवाला, यथायंवक्ता, आवश्यवोचित यक््ता, धर्म और विनयक्री वात
बोहनेवाल्य तथा सारयुक्त वात बहनेवाला हैं
User Reviews
No Reviews | Add Yours...