गद्य-संकल्प | Gadh-Sankalp
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
16 MB
कुल पष्ठ :
219
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about करुणापति त्रिपाठी - Karunapati Tripathi
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)५ ७ )
कितना मर्मस्पशी, प्रभावशाली और संवेदनशील है--यही दृष्टि प्रमुख
रहती है। अपनी दृष्टि, आस्था या विश्वास से दूसरे को प्रभावित कर
अपना समर्थक बनाने की अपेक्षा इस वर्ग के निबंधकार का प्रयास अपनी
टीक-ठीक स्थिति को प्रकट करने, अपना भीतर और बाहर खोलकर अपने
पाठक के सामने निःसंकोच रीति से, आत्मीयता पूर्ण ढंग से प्रकट कर
देने की ओर उन्मुख रहता है| ऊपर वर्णित घटना, भाव अनुभूति, प्रसज्ञ,
दृश्य आदि के कारण उसके अन्न्तजंगत् में, भावसध्ति में क्या क्रिया-
प्रतिक्रिया होती है, इसे वह प्रकट कर देता है। उसकी श्रभिव्यक्ति जितनी
हो संवेदनशील तथा अनुभूति-प्रवण होगी--उसका भावात्मक व्यक्तित्व
उतना ही अधिक प्रभावशाली होगा । अतः विषयिप्रधान प्रगीत कविता के
समान निबंध में भी संवेदनशील भावाभिव्यक्ति की सप्राणता अपेक्षित
होती है। विषय अत्यन्त साघारण या कभी-कभी सामान्यतः उपेक्षणीय
भी हो सकते है, पर लेखक के व्यक्तित्व की भावप्रवश अभिव्यक्ति उसे
घार्मिक और मनोरम बना देती है ।
विषयि-प्रधान निबंध का लेखक अपनी भाव-लदरियों के साथ उन्मुख
होकर उद्रेलन करता चल्लता है। फलतः उसका रचना-शिल्प किसी
निर्धारित रचना-सरशि का अनुगमन करने में बाध्य नहों होता । उसकी
भावना उसे कव ओर किधर बहा ले जायगी, कल्पना कहाँ उड़ा ले
जायगी, भावमयी चिन्तनधारा किंस ओर बह पडेमी, रागात्मक श्रासन्ञन
किधर प्रेरित कर देगा---इसका कुछ निश्चय नहीं रहता । विषय के किस
सम्बन्धसूत्र को लेकर वह किधर चला जायगा--कुछ निर्धारित नहीं
रहता । और यह सब कुछ निबंधकार अपने पाठक को इस प्रकार सुनाता
है, जेसे लेखक के लिए. पाठक ऐसा आत्मीय, ऐसा निकट है, जिससे न तो
कुछ गोपनीय है और न सब कुछ सुना देने में संकोच है। श्रोता न तो
ऊबेगा, न थकेगा और न चिढ़ेगा | वह पूर्ण मनोयोग, पूरी सहानुभूति
হন पूर्ण उत्सुकता के साथ सब कुछ सुनेगा, सुने बिना नहीं मानेगा ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...