व्याकरण ज्योत्स्ना (द्वितीय किरण) | Vyakaran Jyotsna (Dwitiya Kiran)
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
11 MB
कुल पष्ठ :
145
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about करुणापति त्रिपाठी - Karunapati Tripathi
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)[ १२ |
इन स्वरों में कुछ ऐसे सत्र होते हैं, जिनके उच्चारण में कम समय लगता
है। इस प्रकार के स्वरों को एक मात्रा वाले स्वर या हृस्व स्वर कहते हैं |
दूसरे प्रकार के स्वर वे हैं, जिनमें पूर्वोक्त स्व॒रों के उच्चारण काछ की अपेक्षा
अधिक समय लगता है इन्हें दो मात्रा के स्व॒र या दीघ स्वर कहते हैं ।
अ, इ, उ, ऋ--ये चारों हिन्दी के हस्व सवर हैं। आ, ई, ऊ--ये तीनों
क्रमशः अ, इ, ऊ-के दीघे रूप ( दीघ स्वर ) हैं। हिन्दी में ऋ का दी रूप
नही होता है।
ए, ऐ, ओ औ--इन चारों स्वरों कै उच्चारणमं दोमात्राका समय
लगता है, अर्यात् अधिक समय लगता है--अतःये दीघं स्वरहै। हिन्दी में
इनके स्व रूप नहीं होते हैं ।
अतः हिन्दी में अ, इ, उ, क्रू--ये चार हस्व हैं तथा---
आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, ओ--ये प्रात दीघं स्वर है।
स्वरों का एक प्लुप्त रूप भी होता है। इन प्लुप्त स्वरों के बोलने में दो
मात्रा वाले दीघं स्वरोसे भौ अधिक समय ( तीन मात्रा का समय ) छगता
है । किसी को पुकारने के लिए सम्बोधन भादि मं प्ुप्त स्वर का उपयोग होता
है । हिन्दी में प्लुत को लिखने के लिए कोई स्वतन्त्र लिपि चिन्ह नहीं दहै। स्वर
के आगे ऊपर की ओर ३ लिख कर प्लुप्त का उच्चारण प्रकट किया जाता है,
जेसे--हे महेश ३, ओ रंजन ३, आदि ।
हमारी वर्णमाला में दूसरे प्रकार के वर्ण वे हैं, जिनका उच्चारण बिना
किसी दूसरे वर्ण की सहायता के नहीं होता है, जैसे---र, घ, क आदि ।
व्याकरण में इन्हें व्यंजन कहते हैं। हिन्दी में मुख्यतः पेंतोीस व्यंज्नन कहें जाते
हैं, जो नीचे दिये जा रहे हैं---
क, ख, ग, घ, डः ( कवर्ग )
च, छं, ज, भ, ज ( चवर्ग )
ट, ठ, ड, ढ, ण ( टवर्ग )
त, थ, द, घ, न ( तवगं)
User Reviews
No Reviews | Add Yours...