सुबह की तलाश | SUBAH KI TALASH

SUBAH KI TALASH by पुस्तक समूह - Pustak Samuhविभिन्न लेखक - Various Authors

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

विभिन्न लेखक - Various Authors

No Information available about विभिन्न लेखक - Various Authors

Add Infomation AboutVarious Authors

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
आज भारत के विभिन्न प्रांतों में विशेषत: महाराष्ट्र, केरल, बंगाल, आंध्र, उत्तर खण्ड, पंजाब, झा[रखण्ड आदि क्षेत्रों के छात्र-आंदोलनों से समाजिक परिवर्तेन हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने को संकल्पित हैं। असम में छात्र-आन्दोलन ने राज्य-सरकार भी बनवाया तथा छात्र मुख्यमंत्री भी दिया । आज भी वहां का “आसू” मुृद॒दों की राजनीति से हटा नहीं है । छत्तीसगढ़ के छात्न-आन्दोलन में भी दिशा-प्रेरक के रुप में ७०वें दशक का अंग्रेजी विरोधी आन्दोलन अथवा जगदलपुर में एक महिला के बलात्कार के विरोध में हुए आंदोलन है। चांपा में पेयजल की मांग को लेकर कियें गये आन्दोलन का नेतृत्व भी छात्रों ने दिया जिसमें एक छात्र शहीद हो गये । व्यापक क्षेत्र में अलग-अलग होने वाले इन प्रयासों के बावजूद सम्यक दृष्टि कोण के अभाव छत्तीसगढ़ का यह आन्दोलन को स्पष्ड दिशा दे पाने की स्थिति में न आ सका । कभी विन्दा काण्ड जेसी धटनायें या छात्न-आंदोलनों के नेता डा. काम्बले जैसे लोगों की हरकतों- इन हादसों से हमारे छत्तीसगढ़ में प्रगतिशील छात्र-आँदोलन क। स्वष्न को एक ठेस लगती हैं और कुछ बिखर साजाता हैं।. सबसे खतरनाक होता है हमारे सपनों का मर जाना | (अवतार सिंह पाश) हमारे छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्व- के छात्र-छात्राओं, वर्त॑ंधान परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के विकास के प्रश्न पर चिन्ता करना -निहायत जरुरी हैं। हम कुंठाओं -को हटाने एवं समाज को प्रतिष्ठित करने वाले. एक ऐसे छात्र-आन्दोलन का सूत्रपात करें, जिससे छत्तीसगढ़ की मौजदा समस्‍यायें ही छत्तीसगढ़ के विकास का आधार बन सके, बेरोजगारी, भखमरी, पलायन, अशिक्षा, कुस्वास्थ्य से ग्रस्त हमारे देश -बासियों के मुक्ति का राह प्रशस्त कर सके । हमारे देश-प्रेम को पहचान. . . हमारा छत्तीसगढ़, छोटा और सुन्दर राज्य छत्तोसगढ़. नये भारत के लिए नया छत्तोसगढ़. शोषण विहीन छत्तीसगढ़ हमारे सपनों का छत्तीसगढ़ आइये हम सब मिलकर अपना सपना साकार करें।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now