संयोग और संभावित | SANYOG AUR SAMBHAVITA

Book Image : संयोग और संभावित  - SANYOG AUR SAMBHAVITA

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

अज्ञात - Unknown

No Information available about अज्ञात - Unknown

Add Infomation AboutUnknown

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
204 संयोग और संभाविता तालिका 6 क्र. बोए हुए बीजों अंकुरित बीजों प्रतिशत अंकुरित बीजों की संख्या/मात्रा की संख्या/मात्रा की संख्या/मात्रा 1. ॥] 0 0 9५ 10 10 3. 150 50 40% 4. 1000 550 5. 1/2 किलो. लगभग दो-तिहाई प्रत्येक प्रयोग में अंकुरित बीजों का प्रतिशत तालिका के आखिरी स्तंभ में भरो। इसके आधार पर बताओ कि किसान अपने बीज के अंकुरण का प्रतिशत पता करने के लिए किस प्रयोग पर ज्यादा भरोसा करे? तर्क सहित समझाओ। (63) किसान के प्रयोग क्रमांक 1 व 2 के आधार पर बीजों के अंकुरण के बारे में तुम क्या कह सकते हो? (64) किसान के पहले दो प्रयोगों (क्रमांक 1 व 2) और अंतिम दो प्रयोगों (क्रमांक 4 व 5) के परिणामों में इतना अंतर क्‍यों आया होगा? इस अध्याय में तुमने जो कुछ सीखा उसके आधार पर क्या तुम इस अंतर का कोई कारण बता सकते हो? (65) एक विशेष प्रयास इमली के चियों या कौड़ियों से चंगा तो तुमने खेला ही होगा। चियों या कौड़ियों से 1000 चालें चलकर यह पता लगाओ कि 1, 2, 3, 4 और 8 कितनी-कितनी बार आते हैं। (66) अपने आंकड़ों के आधार पर 1, 2, 3, 4 और 8 आने की संभाविताएं पता करो । (67) शायद अब तुम समझ जाओगे कि चंगा खेलते हुए 4 और 8 मुश्किल से क्यों आते हैं और 2 अक्सर आ जाता है। कुछ अनुभव तुम्हारे और हमारे इस अध्याय में तुमने जो कुछ सीखा है उसके आधार पर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दोः क्षय रोग (टी.बी.) की जांच के लिए डॉक्टर थूक (खखार) में सूक्ष्मदर्शी के द्वारा रोग के कीटाणु ढूंढते हैं | यदि पहली बार की ही जांच में कीटाणु न दिखें, तो थूक 3-4 बार और इकट्‌ठी करके जांच की जाती है।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now