मिटटी | MITTI

MITTI by अज्ञात - Unknownपुस्तक समूह - Pustak Samuh

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

अज्ञात - Unknown

No Information available about अज्ञात - Unknown

Add Infomation AboutUnknown

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
138 मिट्टी क्या कोई जीव मिट्‌टी में मिले? यदि हां, तो उनका विवरण अपने शब्दों में लिखो। (6) मिट्टी में सड़े गले पेड़-पौधों या जंतुओं का क्या महत्व हो सकता है? (7) क्या एक ही मिट्टी के सारे कण एक बराबर हैं? (8) यदि प्रश्न (8) का उत्तर देने में कठिनाई हो रही हो, तो प्रयोग 2 करने के बाद फिर से कोशिश करना। प्रयोग [2 थोड़ी-सी मिट्टी लो। इसके डलों को कूट-कूट कर चूरा बना लो। अब एक गिलास या उफननली में तीन चौथाई पानी भरकर उसमें आधी मिट्टी डाल दो। किसी डंडी से हिलाकर मिट्टी को अच्छी तरह पानी में घोल दो। अब इसको आधे घंटे के लिए बिना हिलाए-डुलाए रखा रहने दो। इसके बाद इसका अवलोकन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो। क्या गिलास/उफननली में अलग-अलग साइज के कणों की परतें दिखती हैं? (9) इन परतों के ऐसे चित्र बनाओ जिनमें परतों की लगभग ऊंचाई भी लिखी हो। (10) . अपनी मिट्टी की परतों की तुलना अन्य टोलियों की मिटिटियों से करो । अंतर व समानता अपने शब्दों में लिखो। (11) अब प्रश्न 8 का उत्तर देने की कोशिश करो। तुमने परिभ्रमण के दौरान जमीन की कटानों के चित्र बनाए थे। उन चित्रों से ऊपर के चित्र की तुलना करो। (12) ऊपर के प्रयोग में तुमने देखा कि मिट्टी अलग-अलग आकार (साइज) के कणों से मिलकर बनती है। अलग-अलग मिट्टी में विभिन्‍न कणों की मात्रा भिन्‍न-भिन्‍न होती है। इन्हीं मात्राओं के आधार पर मिट्टी का वर्गीकरण किया जाता है। यदि मिट्टी में बड़ी साइज के कणों की मात्रा ज्यादा हो, तो उसे रेतीली मिट्टी कहते हैं और यदि बारीक कणों की मात्रा ज्यादा हो, तो उसे चिकनी मिट्टी कहते हैं। जब बारीक और मोटे कण लगभग बराबर मात्रा में मिले हों तो उसे दोमट कहते हैं। कौन-सी मिट्टी किस प्रकार की है, यह पता लगाने के लिए, आओ एक आसान-सा प्रयोग करें | मिट्टी का प्रकार : प्रयोग [3 अपने द्वारा लाई गई मिट्टी में से लगभग 20-25 ग्राम मिट्टी लो। इसमें से कंकड़, पत्थर, घास वगैरह निकालकर फेंक दो। अब इसमें बूंद-बूंद




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now