सूक्ष्म चीजों का संसार | SOOKSHM CHEEZON KA SANSAAR
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
520 KB
कुल पष्ठ :
9
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक समूह - Pustak Samuh
No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)चला कि कोशिकाएं खाली कोठरियां नहीं होतीं , उनमें एक द्रव पदार्थ भरा
होता है। इस द्रव पदार्थ को जीवद्रव्य कहते हैं| जीवद्रव्य में कई प्रकार के
बहुत सूक्ष्म अंग होते हैं जिनकी सहायता से कोशिका अपना काम करती
है ।
आओ, हम भी कुछ कोशिकाओं को देखने की कोशिश करें |
प्याज की झिल्ली की कोशिकाएं : प्रयोग [2
एक प्याज को थोड़ा-सा छील कर
अंदर से मोटी और रसदार परत का
एक लगभग चौकोर टुकड़ा ब्लेड से
काट कर निकाल लो (चित्र 3)।
प्याज के इस टुकड़े को बीच से
तोड़ो और टूटे हुए दोनों टुकड़ों को
एक-दूसरे से दूर खींचो (चित्र 4)।
तुम्हें अंदर की सतह से एक पतली और पारदर्शी
झिल्ली अलग होती हुए दिखाई पड़ेगी। इस
झिल्ली को प्याज के टुकड़े से अलग करके
। खज॥2 /
4 प्र | 111 उसका एक छोटा-सा टुकड़ा काट लो |
इस टुकड़े को कांच की पट्टी. ण्र्
चित्र 4 पर दो-तीन बूंद पानी . >#-.. ८”
ह ट् <(, )) 6
की खा की तल. गा
बबूल के कांटे की मदद से अच्छी कट जिक्र
तरह फैला कर रख लो (चित्र 5)&. _
झिल्ली को सूक्ष्मदर्शी में से देखो | कांच
की पट्टी को इधर-उधर सरकाकर झिल्ली के हर हिस्से का
अवलोकन करो ।
चित्र 5
अल
क्या तुम्हें झिल्ली में एक-दूसरे से सटी हुई अनेक आयताकार रचनाएं दिखीं?
इन रचनाओं को ही कोशिकाएं कहते हैं। कोशिका की दीवार को कोशिका
भित्ति कहते हैं।
प्याज की झिल्ली की कोशिकाओं का चित्र बनाओ। इसमें कोशिका भित्ति
को नामांकित करो। (3)
पत्ती की झिल्ली की कोशिकाएं : प्रयोग [3
कुछ पत्तियों को बीच से तोड़ने पर उनकी वैसी ही झिल्ली निकलती है
जैसी प्याज की | इसके लिए थोड़ी मोटी, गूदेदार पत्तियां अच्छी रहती हैं ।
पान या लिली के पत्ते की झिल्ली भी आसानी से निकलती है। ऐसी किसी
182 सूक्ष्म चीजों का संसार
User Reviews
No Reviews | Add Yours...