शरीर के आंतरिक अंग और उनके कार्य -2 | SHAREER KE AANTRIK ANG OR UNKE KARYA-2
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
619 KB
कुल पष्ठ :
18
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक समूह - Pustak Samuh
No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)उसकी उंगलियां जल जाएं या उसकी उंगलियों को चूहे कुतर जाएं तो भी
उसे पता नहीं चलेगा।
यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर ऐसा चकत्ता बन जाए जहां सुई चुभाने
पर भी दर्द न हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। डॉक्टरों
के पास इस रोग का इलाज है।
बिना नलिकाओं की ग्रंथियां : अंतःस्रावी तंत्र
यह तंत्र कई ग्रंथियों से मिलकर बना होता है। इनकी विशेषता यह
होती है कि इनमें बनने वाले पदार्थों को ग्रंथि से बाहर ले जाने वाली
कोई नलिकाएं नहीं होतीं। ये पदार्थ सीधे रक्त में छोड़ दिए जाते हैं और
पूरे शरीर में पहुंचते हैं। किन्तु इनका असर केवल उन्हीं अंगों पर पड़ता
है जिनके लिए ये बनते हैं। इन ग्रंथियों को अंतःस्रावी ग्रंथियां कहते हैं और
इनमें बनने वाले पदार्थों को हार्मोन कहते हैं।
यहां हम उदाहरण के रूप में गल ग्रंथि (थायराइड) की चर्चा
करेंगे। चित्र 14 में थायराइड ग्रंथि को देखो।
थायराइड ग्रंथि
थायराइड ग्रंथि में बनने वाले हार्मोन पाचन, श्वसन, परिसंचरण
आदि क्रियाओं का नियंत्रण करते हैं।
घेंघा रोग
तुमने ऐसे व्यक्तियों को देखा होगा जिनके गले में बड़ी सी गठान लटकी रहती
है। यह गठान थायराइड ग्रंथि के फुल जाने से बनती है। इसे घेंघा रोग कहते
हैं। यह रोग भोजन में आयोडीन की कमी के कारण होता है।
इस ग्रंथि द्वारा बनाए जाने वाले हार्मोन की कमी होने से बच्चे के मस्तिष्क
के विकास पर असर पड़ता है। वे सुस्त हो जाते हैं, चमड़ी सूखी हो जाती
है और बाल झड़ने लगते हैं।
चित्र 14 : थायराइड ग्रंथि
आओ, एक खेल खेलें : आंतरिक अंगों का मॉडल
तुम्हारी किट कॉपी में मनुष्य के शरीर की बाह्य आकृति दी गई है। इसके
अंदर कुछ स्थानों पर अक्षर (क, ख,.--.,:--,-* आदि) लिखे हैं। अक्षरों के
पास बनी काली रेखा पर ब्लेड से काटकर दरार बना लो।
अब किट कॉपी में ही छपे हुए अंगों को उनकी बाह्य रेखा के साथ-साथ
सावधानीपूर्वक काट लो | इन अंगों में से कागज के छोटे-छोटे हिस्से बाहर
निकले हुए हैं जिन पर अक्षर अंकित हैं। इन अंगों को उनसे बाहर निकले
हुए हिस्सों की मदद से मानव शरीर के ढांचे में निम्नलिखित क्रम में
निर्देशित स्थानों पर लगाते जाओ। इस खेल में चित्र 15 की सहायता लो।
120 शरीर के आंतरिक अंग और उनके कार्य-2
User Reviews
No Reviews | Add Yours...