विज्ञान के प्रयोग | SIMPLE SCIENCE EXPERIMENTS

Book Image : विज्ञान के प्रयोग  - SIMPLE SCIENCE EXPERIMENTS

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

कीथ वारेन - KEITH WARREN

No Information available about कीथ वारेन - KEITH WARREN

Add Infomation AboutKEITH WARREN

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
अर्धचद्ध और पूर्णचन्दर कक्षा के एक अंधेरे कमरे में खुले हुए दरवाज़े के पास खड़े हो जाओ। अपने हाथ से एक गोल फल सामने की ओर इस प्रकार पकड़ो कि दरवाज़े से आने वाला प्रकाश इस फल के आधे भाग पर पड़े। फल के एक भाग पर प्रकाश है, परंतु दूसरे भाग पर अंधेरा है। फल को अपने सामने रखते हुए यदि तुम अपनी जगह पर घूमोगे तो कभी- कभी तुम फल के प्रकाश वाले भाग का केवल छोटा सा भाग ही देख सकोगे। अब यह फल चन्द्रमा के समान है। चन्द्रमा प्रतिदिन घूमता है। अतः कभी-कभी तुम्हें इसके प्रकाशित भाग का कुछ अंश ही दिखाई देता है। इसका शेष भाग इतना अंधकारपूर्ण है कि तुम इसे देख नहीं सकते क्योंकि रात के समय आकाश में इसी प्रकार घना अंधेरा रहता है जैसा कि बिना खिड़की वाले अंधेरे कमरे में। तुम्हारी कक्षा के कमरे में पूर्णरूप से अंधेरा नहीं होता है, इसलिए तुम अपने इस चन्द्रमा रूपी फल के अंधेरे भाग को भी थोड़ा सा देख सकते हो। इसलिए यह अंधेरे आकाश में वास्तविक चन्द्रमा के ठीक समान नहीं है। गेंद, घन और अन्य आकृतियां मिट्टी की कुछ गोलियां बनाओ। इन्हें धूप में रखकर पूरी तरह सुखा लो। अब इन्हें अंगीठी में रखकर उसमें आग सुलगा दो । आग को तेज जलाकर उसमें गोलियों को इतना पकाओ कि वे लाल हो जाएं। तुम गोलियों को आग में पकाये बिना भी इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन कच्ची गोलियां जल्दी टूट जाती हैं और अगर गीली हो जायें तो मिट्टी का ढेर बन जाती हैं। कच्ची नर्म गोलियों में यदि तुम छेद कर लो तो उनमें तार पिरोकर गिनती सीखने का फ्रेम (चौखटा) बनाया जा सकता है। बांस के टुकड़ों के सिरों को सुतली से बांधकर एक चौखटा बनाओ। (यदि चौखटें में कील लगाओगे तो लकड़ी फट सकती है) गोली पिरोये हुए तारों को चौखटें में खींचकर बांध दो। मिट्टी से तुम बहुत सी आकृतियां बना सकते हो। इनकी सहायता से तुम्हें त्रिभुजों, आयतों, घनों तथा अन्य वस्तुओं के आकार को समझने में मदद मिलेगी। मिट्टी को एक सपाट पत्थर पर बेलकर बेलनाकार आकृति बनाओ। फिर उसे चाकू अथवा तने हुए धागे की सहायता से काट लो।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now