भारतीय राजनीति में राज्यपालों की भूमिका नेहरू के पश्चात मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ में | Bharatiy Rajaniti Men Rajyapalon Ki Bhumika Neheru Ke Pashchat Madhyapradesh Ke Vishesh Sandarbh Men
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
41 MB
कुल पष्ठ :
310
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about सुष्मिता बनर्जी - Sushmita Banarji
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)आभार
सर्वप्रथम मैं अपने पर्यवेक्षक श्रद्धेय डॉ. डी. पी. घोष का हृदय से आभारी हूँ जिनकी प्रेरणा, वश्दहस्त
एवं आशीर्वाद के बिना यह श्रम साध्य कार्य सम्भव नहीं था । इलाहाबाद विश्वविधालय के राजनीति विज्ञान
विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमाकान्त तिवारी जी का भी मैं ऋणी हूँ जिनका अपार स्नेह तथासहयोग मुझे प्राप्त होता
रहा है। मैं श्री सलील गांगुली, कार्यलिय अधीक्षक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा श्री दिलीप लाहिड़ी, इलाहाबाद
विश्वविद्यालय का भी अत्यन्त आभारी हूँ जिनकी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन हमेशा मुझे मिलता रहा है ।
आदरणीय प्रो. डॉ. डी. आर. पटेल, विभागाध्यक्ष, शासकीय महाविद्यालय, कोरबा का मैं हृदय से
आभारी हूँ जिनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप ही मेरा यह कार्य सम्पन्न हो सका है । शासकीय
महाविद्यालय, कोरबा की पुस्तकाध्यक्षा श्रीमती दीपघती पटनायक के प्रति मैं अपनी कृतज्ञता प्रकट करती हूँ ।
मैं डा. नुसरुत बानु रुही जी (भोपाल), डॉ. सुजय मिश्र (अम्बिकापुर) के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करती
हूँ | विभिन्न पुस्तकालयाध्यक्षों तथा कर्मचारियों के स्नेह को भी मैं इस कार्य में सहयोगी मानती हूँ तथा उनके
प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ ।
मेरे पूज्य पिताजी श्री एच. सी. बनर्जी, मेरी पूज्यनीया माता श्रीमती विजया बनर्जी, मेरे परम पूज्य
चाचा जी श्री प्रोनब कुमार बनर्जी के प्रति अपना स्नेहायुक्त सम्मान प्रकट करती हूँ जिनका आर्शीवाद एवं प्रेरणा
मेरे सम्पूर्ण अध्ययन में सहायक सिद्ध हुई है । मेरे मामाजी श्री सुजीत कुमार चक्रवर्ती के प्रति अपना आभार
प्रकट करती हूँ जिन्होंने मेरे इस शोध प्रबन्ध को छपवाने में मदद की। मेरी दीदी, भाई-बहिन ने भी इस कार्य
को करने में मुझे काफी उत्साह एवं सम्बल प्रदान किया है, जो मेरे लिए अत्यंत सुख का विषय है ।
अन्ततः मैं श्री बच्चन नायक जी (विधायक) प्रतिपक्ष नेता मध्य प्रदेश विधानसभा, कामरेड आनन्द
प्रकाश पाण्डेय (भोपाल), कामरेड तिवारी जी (जबलपुर) का भी अत्यन्त आभारी हूँ | उन तमाम लोगों का
नामोल्लेख मैं नहीं कर पा रही हूँ जिनका सहयोग समय-समय पर मुझे मिलता रहा है ।
पुनश्चः इस शोध प्रबन्ध को व्यवस्थित ढंग से टंकित करने वाले टाईपिस्ट नरेन्द्र कुमार चौधरी 0/०
मीनाक्षी सॉफ्टवेयर कन्सल्टेन्ट्स, अल्लापुर के प्रति भी आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने इस शोध प्रबन्ध को
बड़े ही तललीनता एवं सुव्यवस्थित ढंग से टंकित किया है ।
(कु. सुस्मिता बनजी)
अनुसंधान अध्येता
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद
User Reviews
No Reviews | Add Yours...