बीजक कबीरदास | Bijak Kabirdas
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
111 MB
कुल पष्ठ :
671
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about विश्वनाथ सिंह - Vishwanath Singh
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( २ )
होता है | धार्मिक श्रद्धा का जब हास होने लगता है। आचार-विचार में
अउता आती-नाती है। स्वाय की मात्रा जब सीमोल्नप्न कर जाती है। दान-
दया का दिवाला निकल जाता है; अपना ही अपना जब अच्छा लगता हैं,
दससरे के हुख-सुख में सहदयता प्रदशन अनावश्क शिष्टाचार प्रतीत होने
लगता है। तभी कोई-न-कोई ऐसे भगवद्धक का अचतार होता है। जो
अपनी आदशे सच्चरित्रता/ निमेल अतःक्रण) परोपकार ह॒त्ति, अल्य संतोष।
सच्चे आत्म-वान) निःस्पृह् सेवा-सुभ्षषा। एकाग्रता ओर एकनिहठत्ता के कारण
पन॒ष्षों के रहन-सहन। आवार-विचार आदि पर ऐसा प्रभाव डालते हैं कि
वे फिर अपने बहके हुए याग से हटकर सच्चे ओर सीधे रास्ते पर आनाते हैं ।
इन्हीं सब उद्देश्यों की पूति को ही अपने जीवन का आदशे बनाके
पहात्मा कबीरदासजी भी अपना संसार-यात्रा कर रहे थे ।
कवीरणी के जनन््य की कथा भी बड़ी विचित्र हैे। इनका जन्म पनद्रहवीं
शताब्दी में हुआ था। इनके जन्म की कथा इस प्रकार हैं--एक विधवा
बराह्मणी किसी सिद्ध साथ की सेवा-सुझ्षषा में समव-य|पन करती थी | एक
दिन साधु उस पर बड़े प्रसन्न हुए ओर उसे आशीषाद दिया, बेटी। पुत्रवती
हो | यह सुना वह ब्राह्मणी बड़ी लज्जित हुई ओर हाथ जोड़ कर विनय
करने लगी) महाराज) में अभागिनी विधवा हूँ | आपने यह कैस। आशीवोद
दिया १ इसमें तो मेशा बढ़ा अपयश होगा। साधु ने कह। में जो कुद कह
चुरा वह भिथ्या नहीं हो सकता । खेर। यथासमय उस ब्राह्मणी को एक
_युत्र हुआ । लज्जावश ओर अपयश के डर से बह उस नवज्ञात शिशु
रतारा तालाब के पास छोड़ आई | सुबह नीरू नाम का एक जुलाहा
उधर हां के ।बफुला | उसके कोई सतान ने थी। उसने लड़के का पढ़ा देखकर।
उठा लगा आर अपने घर ले आया | ञ्लरी से सब हाल कहा । वह बड़ा
प्रसन्न हुई ओर उसका अपने पुत्र को ही तरह सलालन-पालन करने लगी । पर
हिंदी-नवरत्न के लेखक मिश्रत्रंधु इसे मनगहन्त कथा कहते हैं । उनका कहना
है कि कबीर नीरू ओर नीमा के ही ५त्र थे; कारण) इन्होंने अपने को बार-
बार काशी का जुलाहा कहा है। ब्राह्मण्ी का मातृत्व कहीं नहीं वणेन किया
है। इतने ही से इनका ब्राह्मणी का पत्र न होना सिद्ध नहीं होता। नीरू
आर नोमा की भी नहीं मालुम था के वास्तव में वह नवज्ञात शिश किसका
8 8
लड़का था। उन्हने ता. उस पड़ा पाया था । फिर यह बात कबीर या ओर
User Reviews
No Reviews | Add Yours...