जैन - भक्ति काव्य की पृष्ठभूमि | Jain Bhaktikavya Ki Pristhabhumi
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
22.64 MB
कुल पष्ठ :
244
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)सामनेकी एक पहाड़ीको अपनी मन्त्र-विद्यासे स्वर्णकी बनाकर भी दिखा दिया । आचार्य समन्तभद्रने स्वयम्भू-स्तोत्रके उच्चारणसे चन्द्रप्रमकी मूत्ति प्रकट कर दी थी । भाचार्य मानतुंग ४८ तालोंमें बन्द थे । भक्तामरके एक-एक इलोकपर ताले खुलते गये और वे बाहर आ गये । भट्टारक ज्ञानभूषण मन्त्रोंके विद्षेष जानकार और साधक थे। उन्होंने उनका प्रयोग मूत्तियों और मन्दिरोंके बनवाने और उन्हें पवित्र करनेमें किया । जैन साधुओंके पास बविद्याएं थीं मन्त्र थे देवियाँ सिद्ध थीं किन्तु उन्होंने उन्हें राग-सम्बन्धी पदार्थोमें कभी नहीं लगाया । जैन मन्त्र सांसारिक वैभवोंके देनेमें साम्थ्यवान होते हुए भी वीतरागी बने रहे। देवियाँ जिनेद्रकी भक्त थीं और वे अपने साधकोंको केवल वीतरागी भावोंके पोषणमें ही सहायता करती थीं । कुछ चैत्यवासी साधुओंमें एक ऐसी लहर आयी थी जो राग-सम्बन्धो सिद्धिकी ओर मुड़ रही थी किन्तु अनेक आचार्योके जोरदार विरोध- ने उसे समाप्त हो कर दिया । लहर आयी और चली गयी । जैनमस्त्रोंकी वीत- रागता भारतीय संस्कृतिका शानदार पहलू है । इन देवियोंके अतिरिक्त जन लोग देवोंके भी उपासक थे । इस ग्रन्थमें यक्ष घरणेन्द्र इन्द्र लौकान्तिकदेव सूर्य नायगामेष ब्रह्मदेव नागदेव और भूतोंपर लिखा गया है । यक्ष मन्त्रोंसे सिद्ध होते हैं किन्तु वे केवल उन्हींकी सहायता करतें हैं जो जिनेन्द्रके भक्त हैं । जिन-शासनके प्रचार में उनका योगदान प्रसिद्ध है। धरणेन्द्र देवी पद्मावतीके पति हैं । उन्हींने तीर्थड्र पाइर्वनाथकी भूतानन्दके भोषण उपसगंसे रक्षा की थी । पद्मावतीसे सम्बन्धित मन्त्र धरणेन्द्रपर भी लागू होते हैं । नागोंको जन परम्परामें देव माना गया है। उनकी संसिद्धिसे मनो- कामनाएं पूरी होती हैं । प्राचीनतम भारतमें एक जाति नागोंकी इतनी भक्त थी कि उसका अपना नाम नागजातिके नामसे विख्यात हो गया । इसमें भारतके प्रसिद्ध राजे विद्वान् और साधु हुए हैं । जेनोंमें भूतोंकी भी आराधना प्रचलित हू किन्तु केवल उनके द्वारा सम्भावित बाधाओंका निराकरण करनेके लिए ही । जन लोग उन्हें विध्नकारक मानते हैं। नायगामेष गर्भधारणके देवता हैं । उनकी विचित्र रूपरेखा भआकर्षणका विषय है । कहा जाता है कि देवी त्रिशलाके गर्भ परिव्तनमें उन्हींका हाथ था । भारतीय संस्कृतिके अध्ययनमें जैन पुरातत्त्वका गौरवपूर्ण स्थान है। यदि उसे निकाल दिया जायें तो ऐसा समझना चाहिए कि एक बिद्षेष अंदाको ही निकाल दिया गया । भगवान् ऋषभदेवके पुत्र सम्राट्र भरतने पोदनपुरमें अपने भाई ब्ाहुबलि जिन्होंने बारह वर्ष तक तप किया था की खड्गासन मूत्ति बनवायी
User Reviews
No Reviews | Add Yours...