दोहा कोश | Dohaa Kosh
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
40.83 MB
कुल पष्ठ :
559
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about राहुल सांकृत्यायन - Rahul Sankrityayan
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)६ तो. हमारे बहुत कम ही विद्वान उसके अस्तित्व को जानते थे । वहुतेरे तो हमारी श्राधुनिक श्रायंभाषात्ों को सीधे संस्कृत से जोड़ते थे । उनको यह पता नहीं था कि संस्कृत को हमारी श्राधुनिक भाषाश्ों से मिलानेवाली कड़ी पालियाँ प्राकृत श्रौर श्रपश्नंश है । श्राज इसे माना जाने लगा हैँ पर श्रव भी बहुत लोग यह निश्चय नहीं कर पा. रहें हैं कि श्रपभ्नंश का. स्थान श्राधुनिक भाषाओं के बीच में हैं या पालि- प्राकृतों में ? अ्रस्तु अ्पभ्रंश के जन्म-दिन का पता लगाना संभव नहीं हैं । संभवत यह परिवत्तेन कुछ समय तक बहुत धीरे-धीरे होता रहा फिर एकाएक गुणात्मक परिवत्तंन होकर दिलष्ट की जगह श्रदिलिष्ट भाषा श्रान उपस्थित हुई-वहू वहीं प्राकृत न होनें पर भी कितनी ही बातों में वहीं प्राकृत थी । श्रपभ्रंश का सारा दब्द-कोण श्र उच्चारण-क्रम प्राकृत का था पर व्याकरण की श्न्य विशेषताएँ आधुनिक अवधी-ब्रज-भोजपुरी-जैसी । यह घटना छठी दाताब्दी के अन्त में किसी समय घटी । इस सारी शताब्दी को हम प्राकृत श्रौर भ्रपश्रंश की सीमा-रखा मान सकते हें उसी तरह जिस तरह ईसा-पुर्व प्रथम दताव्दी को पालियों श्र प्राकृतों की सीमा-रेखा तथा ईसा पूर्व सातवीं सदी को छान्दस श्र पालियों की सीमा रेखा । इस प्रकार सरहपाद नई भाषा श्रौर नये छन्दों के यूग के झादि- कवि हूं। इतना ही नही सन्त-सिद्ध परम्परा के झ्रादि-सिद्ध होकर वह श्राध्यात्मिक तौर से भी नई दिशा दिखलानेवाले हें । शायद उन्हें द्वितीय बुद्ध कहकर लोग श्रतिशयोक्ति से काम नहीं लेते । प्रमाण- शास्त्र में उनके परम गुरु शान्तरक्षित को द्वितीय धर्मकीति कहा जाता था । सरह को परम्परा में ही. सिद्ध शान्तिपा रत्नाकरशान्ति हुए जिन्हें कलिकाल-सर्वेज्ञ कहा गया जो जन कलिकाल-सर्वेज्ञ हेमचन्द्र से एक दाताब्दी पहले हुए थे । ४२ सरहद का व्यक्तित्व १. जीवनों सरहपाद की जीधनी के संबंध में बहुत-थोड़ी-सी सूचना तिब्बती श्रनुवादित ग्रंथों से मिलती है श्रौर वह सबसे प्रामाणिक हे इसमें सन्देह नहीं ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...