ग्राम - साहित्य भाग - १ | Gram Sahitya Bhag - 1
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
36.95 MB
कुल पष्ठ :
375
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about रामनरेश त्रिपाठी - Ramnaresh Tripathi
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)(११ यहाँ तो समूचे जीवन-दान की आवश्यकता हैं । मैं सोचने लगा--ईश्वर ने इस देश को ग़रीब बनाकर शिक्षितों को अपनी मनुष्यता के विकास के लिये कितना लम्बा-चोड़ा मेदान दे दिया है । शिक्षितों को अपने गाँवों के नीरव हाह्माकार को जो जीवन-साफल्य के लिये ईश्वर की पुकार है सुनना चाहिये | गाँवों की दशा देखकर बार-बार सन को विक्षोभ श्र आाँखों को जद-रेखाए घेर लेती थीं । तन और मन की आँखें तो खुली ही थीं । मैंने कान भी खोल दिये । में गाँधों में गया । गाँदों का वाह सौन्द्य बडा हीं घ्राकषंक होता है । गरमी के तीन-चार महीने छोड़कर बाक़ी प्रायः सब महीनों मे गाँवों के चारोंश्रोर हरियाली ही हरियाली दिखाई पढ़ती है | तालाब आऔर कुएँ बनवा देना श्रौर आम के बाग लगवा देना देहात में बड़े पुण्य श्रौर प्रतिष्ठा का काम समसा जाता है । जिसके पास कुछ मभीं घन बचता है वह ये तीन काम अवश्य करता है । इसका परिणाम यह हुआ दै कि चारोंश्ोर श्राम के बाग ही बाग नज़र ्ाते हैं। पहले इन बागों के फल मीं लोगों को सुफ्त मिला करते थे | पर पेंसे कीं श्रावश्यकता बढ़ जाने से अब इनके फल नींलाम होने बगे हैं । पहले ज़मींदार क्षोंग ऊसर और जंगल गायों के लिये छोड देते थे । पर अब उनका ज़ातीं खर्च इतना बढ गया दै कि वे एक-एक बीता ज़मीन बेंचकर पेसे बना रहे हैं फिर भी क्रजंदार बने रहते हैं । ज़र्मीदारों ने नदी-नालों तक के पेट बेंच लिये हैं । उन्हें मनुष्यों के पेट की चिन्ता कया है? जैसे गाँव का बाह्य सौन्दर्य नयनाभिराम होता है बसे ही उसके भीतर का दृश्य नरक से कम वीभत्स नहीं होता । बरसात में सारे रास्ते पानी श्रौर कीचड़ से भर ज्ञाते हैं । कह सो वरष पहले बेनी कवि ने
User Reviews
No Reviews | Add Yours...