रांगेय राघव की सम्पूर्ण औपन्यासिक जीवनियाँ २ | Rangeya Raghava Ki Sampurn Upanyasik Jeevaniya 2
श्रेणी : निबंध / Essay, साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
24.98 MB
कुल पष्ठ :
507
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)480 / भौपन्यासिक जीवनियाँ पुरी थानेसर बीकानेर बम्बई जम्मू सतारा ग्वालियर ब्ंवान जोधपुर करनाल दिनाजपुर क्वेटा मेदिनीपुर अफगानिस्तान मैसूर जैपुर इत्यादि । इनमें हिंदू भी हैं और मुसलमान भी । इनमें से कुछ में शाक्तपद्धतियाँ भी प्रचलित हैं । रावल संभवत लकुलीशों का परिवत्तित रूप है । चर्पटनाथ का महत्व इसमें लगता है कि इन्होंने सहजयानी सिदों तथा अन्य परंपराओं की रसेश्वर सम्प्रदायी परंपरा को नाथ सम्प्रदाय में मिलाया । चर्पटनाथ के कई नुस्खे मैंने देखे हैं जो बड़े अजीब लगते हैं । उनमें मध्यकालीन रसायन शास्त्र है और सोना बनाना इत्यादि कीमियागरी अधिक है । चपेट विद्रोही था और यही मैंने स्पष्ट किया है । इस्लाम का रूप दिखाते समय मुझे सत्य को प्रगट करना ही श्रेयस्कर लगा। मैंने समन्वय के नाम पर विदेशी साम्राज्यवादी शोषक को किसी प्रकार भी बदल कर नहीं रखा । इस्लाम के क्रोड़ में जो तीन वर्ग थे उन्हें मैंने उपन्यास में स्पष्ट कर दिया है-- 1. शासक वर्ग 2. मुल्ला वगं-पुरोहित वर्ग 3. तथा जनता इस जनता में दो तरह के मुसलमान थे--देसी लोग जो मुसलमान हो गए थे और वे जो बाहर से आये थे । बाहर से आने वालों में ही सुफी भी थे जो आगे चलकर हमें प्रेममार्गी कवियों के रूप मं दिखाई देते हैं कितु वे सहसा ही खड़े नहीं हो गए थे । उनके पीछे भी एक परंपड्रा विद्यमान थी । इतिहास और व्यक्ति समाज और विचारधाराएँ इनको मैंने समान दृष्टि से देखने का प्रयत्न किया है । यदि मेरा यह प्रयास पाठकों को रुचिकर लगता है तो मेरा श्रेय सफल होगा-- --्रगेय राघल यहाँ हमने गोरख के नाम से विख्यात पदों को प्रयुक्त किया है क्योंकि इस समय तक यही पद गोरख के नाम से चल पड़े थे ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...