निति निर्झर | Niti Nirjhar
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3.79 MB
कुल पष्ठ :
90
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)श्रात्मा की वास्तविकता द
क्या तेरे कान हिरन के कान की भाँति खड़े और तेरी भाँखें गरुड़ की तरह तेज
हो जायें ? क्या तेरी सुँघने की शक्ति भी दिकारी कुत्तों जेसी हो जाय ? क्या तेरी स्वाद-
दक्ति वत्दर की शॉँति हो जाय ? क्या तुझमें भी कछुए की भाँति ज्ञान-दयक्ति आ जाय ?
दया ये सब नष्ट-श्रष्ट नहीं हो जाते ?
क्या इनमें से किसीको भी वाक्-दक्ति दी गयी है ? क्या इनमें से कोई तुझसे कह
सकता है कि मैंने इस कारण यह काम किया ?
चुद्धिमानु के होंठ तिजोरी के पलों की भाँति हैं । ज्यों ही खुलते हैं, तेरे सम्मुख
जवाहसत उंडेल देते हैं । उनके समयाचुसारी शब्द अत्यन्त उचित और सुन्दर होते हैं ।
इनको ऐसा समझ, जेसे चाँदी की वस्तु में सुनहरे वेल-बूटे ।
कया तू अपनी आत्मा की वास्तविक प्रतिष्ठा को विचारसीमा से घेर सकता है ?
इसकी प्रशंसा सन्तुलित ढंग से की जाय, तो उसे अतिशयोक्ति ही समझा जायगा । जान
रख, यह उस ख्रष्टा का चित्र है। उसने तुझे वह दी है। इसके पद और मान को मत
भूल । यह बहुत बड़ी भमानत है, जो तुझे सौंपी गयी है ।
लाभ पहुँचानेवाली प्रत्येक वस्तु हानि भी कर सकती है । सावधान ! अपनी
आत्मा को सदा पुण्य की ओर भाकृष्ट रख ।
इस भ्रान्ति को मन से निकाल डाल कि तू इसे किसी विराट जन-ससूह में खो
सकता है अथवा किसी पिंजड़े में वन्द रख सकता है । कार्य में लीन रहना इसकी प्रसन्नता
है । विना वृत्ति के यह रह नहीं सकती ।
इसके कम में सातत्य है । इसके प्रयत्न भी निरन्तर हैं । इसकी स्फुति कम नहीं
की जा सकती ।
कोई वस्तु संसार के किसी दुर देश में ही क्यों न हो, उसे भी यह खोज लेगी ।
जिस वस्तु तक ज्योतिष की भी पहुँच नहीं, इसकी तीन्न दृष्टि उसको शी जान लेगी ।
अस्वेषण इसकी प्रसन्नता का कारण है । प्यासा व्यक्ति तपती हुई मरु-मूसि में भी
पानी के रिए घूमता है, इसी प्रकार आत्मा को ज्ञान की विलक्षण प्यास रहती है ।
भात्मा के हाल-चाल का संरक्षक वन; क्योंकि वह निरंकुश है । उसे अनुशासन
में रख, क्योंकि वह नियमवद्ध नहीं है। उसके औौचित्य का संरक्षण कर, इसलिए कि वह
क्रोधी है । वह पानी से अधिक तरल, मोम से अधिक नर्म॑ और हवा से ज्यादा हल्की है ।
फिर भला वह किस वस्तु से सम्बद्ध हो सकती है? विवेकद्दीन की भात्मा ठीक वेसी है
जसे पागछ के हाथ में तलवार 1
इसके अनुसन्धान भर जिज्ञासा का फल सत्यता है और इसकी अनुभूति का
माध्यम है, बुद्धि और अनुभव 1 किन्तु क्या ये सभी माध्यम मरंक्त, नदवर और भ्रम-
सूल्क नहीं ? फिर वह सत्य को केसे प्राप्त कर सकती है ?
User Reviews
No Reviews | Add Yours...