मीराबाई का काव्य | Meera Bai Ka Kavya

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : मीराबाई का काव्य  - Meera Bai Ka Kavya

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about मुरलीधर श्रीवास्तव - Muralidhar Shrivastav

Add Infomation AboutMuralidhar Shrivastav

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
| २. _ उसने साघु-संगत और भगवत-भजन में जीवन व्यतीत करने का निश्चय कर लिया । वह सदा साधु-सेवा में निरत रहने लगी चोर भक्ति ही उसके जीवन का प्रधान अंग हो गया । वह स्वतन्त्र हो कर सहल से निकल कर मन्दिरों में जाने लगी । साधुओं की सेवा कृष्ण की पूजा में लीन हो गई । यह अवस्था यहाँ तक पहुंची कि वह खुले तौर से हाथ में करताल लेकर मंदिरों में नाचने लगी चर कभी कभी वह श्री चैतन्य देव के समान उद्श्रान्त हो जाती । ऐसी अवस्था राणा रत्नर्सिह सर राणा विक्रमाजीतसिंह को सबंधा असद्य थी। राजकुल की वधू का ऐसा स्वतन्त्र चरित्र भला उन्हें केसे पसन्द आता ? महाराणा इस भक्त रमणी की भक्ति व महत्व को नहीं समझ सके उन्होंने मीरा को बहुत समभाया किन्तु उसने तो अपना जीवन-पथ निश्चित कर लिया था। अन्त में सीरा की इस अवस्था से रुष्ट हो कर राणा ने उसके प्राण हरने का प्रयत्न किया किसी__दयाराम पड़ा के हाथ कृष्ण के चरणामत के बहाने विष भरा प्याला भेजा पर मीरा ने भगवान का प्रसाद समझ कर विष का प्याला उठा कर पी लिया । कहा जाता है कि मीरा पर कुछ भी प्रभाव न पड़ा | मीरा के भक्ति-पथ पर राणा द्वारा काँटा बोये गये पर उसने उनकी परवाह न कर उसी पथ का अनुसरण किया आर अंत में भक्तों की श्रेणी में उच्च आसन की अधिकारिणी हुई। सीराबाई का जीवन संग्रामसय है तौर छन्त में वह संग्राम में विजयिनी हुई । कहा जाता है कि विष भेज कर विफल प्रयास होने पर राणा ने फिर साँप का पेटारा मीरा के पास मेजा . पर बह साँप का पेटारा शालिगय्राम की मूर्ति में परिणत हो गया यह सब कथायें उसकी श्रगाढ़ भक्ति की द्योतक हैं और भक्तों के हृदय में भगवान के अति असीम विश्वास उत्पन्न




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now