हिन्दू धर्मकोश | Hindu Dharm Kosh
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
47.37 MB
कुल पष्ठ :
710
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)अक््रघाट-अकर प्राप्त हुई । उसका स्मारक नौदेरा में बना हुआ है जो हिन्दू एवं मुसलमान तीर्थयात्रियो के लिए समान श्रद्धा का स्थान है । अकालियों का मुख्य कार्यालय अमृतसर में अकाल बुगा है जो सिक्खो के कई पूज्य सिंहासनो में से एक है । अकाली लोग घार्मिक कृत्यो का निर्देश वही से ग्रहण करते है । ये अपने को खालसो का नेता समझते हैं । रणजीतसिह के राज्यकाल में इनका मुख्य कार्यालय भआानन्दपुर हो गया था किन्तु अब इनका प्रभाव बहुत कम पड गया है । अकाली संघ के सदस्य ब्रह्मचर्य का पालन करते है । उनका कोई नियमित मुखिया या शिष्य नही होता किन्तु फिर भी वे अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते है । गुरु की जुठन चेले शिष्य प्रसाद रूप में खाते है । वे दूसरे सिक्खो की तरह मास एव मदिरा का सेवन नहीं करते किन्तु भाँग का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं। दे० सिक्ख । अक्रूरघाट--वृन्दावन से मथुरा जाते समय श्री कृष्ण ने अक्रूर को यमुनाजल में दिव्य दर्शन कराया था । इसीलिए इसका महत्त्व है । इसको ब्रह्मह्मद भी कहते है। यह मथुरा-वृन्दावन के बीच कछार में स्थित है। समीप में गोपीनाथजी का मन्दिर है । वैद्याख शुक्ल नवमी को यहाँ मेला होता है । अक्षमाला-- १ भक्षो रुद्रान्न आदि की माला सुमिरनी या जपमाला । इसको भअक्षसूत्र भी कहते है । २ वसिष्ठ की पत्नी का एँक नाम भी अक्ष माला है । मनु ने कहा हैं अक्षमाछा वसिष्ठेन सयुक्ताथमयोनिजा । नीच योनि में. उन्पन्न अक्षमाला के वसिष्ठ के साथ विवाह हो गया । अक्षयचतुर्थी--मंगल के दिन पड़ने वाली चतुर्थी जो विशेष पुण्यदायिनी होती है । इस दिन उपवास करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है । गमक्षयफलावाप्ति अक्षयतृतीया --वैशाख शुक्ल तृतीया को विष्णुपूजा अक्षय फल प्राप्ति के लिए की जाती है। यदि कृत्तिका नक्षत्र इस तिथि को हो तब यह पूजा विशेष पुण्यप्रदायिनी होती है । दे० निर्णयसिन्धु पृ० ९२-९४ । विष्णुमन्दिरो में इस पर्व पर विशेष समारोह होता है जिसमें सर्वाँग चन्दन की अर्चना और सत्त का भोग लगाया जाता है । रे शुक्ल नवमी । इंस दिन भगवान् विष्णु ने कृष्माण्ड नामक दैत्य का वध किया था । दे० ब्रतराज ३४ । अक्षयवट--प्रयाग में गड्जा-यमुना सगम के पास किले के भीतर भक्षयवट है । यह सनातन विद्ववृक्ष माना जाता है । असख्य यात्री इसकी पुजा करने जाते हैं। काक्षी भर गया में भी अक्षयवट हैं जिनकी पुजा-परिक्रमा की जाती है । श्रक्षयवट को जैन भी पवित्र मानते है । उनकी परम्परा के अनुसार इसके नीचे ऋषभदेवजी ने तप किया था । अक्षर-- १ जो सर्वत्र व्याप्त हो । यह शिव तथा विष्णु का पर्याय है अव्यय पुरुष साक्षी एव च । महाभारत अज जन्मरहित जीव को भी अक्षर कहते हैं । २ जो क्षीण नही हो येनाक्षर पुरुष वेद सत्यम् प्रोवाच त॑ तत्त्वतो ब्रह्मविद्याम् । चेदान्तसार में उद्घृत उपनिषद् जिससे सत्य और अविनाणी पुरुष का ज्ञान होता है उस ब्रह्मविद्या को उसने यथार्थ रूप से कहा । और भी कहा हू द्वाविमौ पुरुषी लोके क्षरश्चाक्षर एव च । क्षर सर्वाणि भूतानि कूटस्थोक्षर उच्यते ॥ श्रीमद्भगवद्गीता . ससार में क्षर भौर अक्षर नाम के दो पुरुष हैं। सभी भूतो को क्षर कहते हैं । कूटस्थ को अक्षर कहते है । ब्रह्मा से लेकर स्थावर तक के शरीर को क्षर कहा गया है। अविवंकी लोग शरीर कों ही पुरुष मानते है । भोक्ता को चेतन कहते है। उसे ही अक्षर पुरुष कहते हैं । वह सनातन भौर अविकारी है । ३ न क्षरति इति अक्षर इस व्युत्पत्ति से विनादय- रहित विशेषरहित प्रणव नामक ब्रह्म को भी अक्षर कहते हैं । कूटस्थ नित्य आत्मा को भी भक्षर कहते है क्ष र ब्रह्म भण्यते । कार्यकारणरूप तु नव्वरं क्षरमुच्यते ॥। यत्किश्चिदस्तु लोकेस्मिन् वाचो गोचरता गतम् । प्रमाणस्य च. तत्सर्वमक्षरे प्रतिपिध्यते ॥। यदप्रबोधात् कार्पण्य बाह्माण्य यत्प्रवोधतः । तदक्षर प्रवोद्धव्य. यथोक्तेद्वरवर्त्मना ॥।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...