मानवता की धुरी | Manavta Ki Dhuri

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : मानवता की धुरी  - Manavta Ki Dhuri

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about नीरज जैन - Neeraj Jain

Add Infomation AboutNeeraj Jain

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
पूर्वाग्रह छोडकर, मानापमान को भी भुलाकर, एक सच्चे हितैषी के नाते उन्होने इस विनाश को टालने का शक्ति भर प्रयास किया था । जब सधि कराने मे सफलता नहीं मिली, युद्ध अनिवार्य हो गया, तब उन्होने शस्त्र-ग्रहण नहीं करने की प्रतिज्ञा लेकर उस युद्ध मे भाग लिया । वासुदेव का यही रूप उन्हे महाभारत के सभी पात्रो से ऊपर उठा देता है । यही उनका व्यक्तित्व भीष्म-पितामह के व्यक्तित्व से भी ऊँचा, आदरणीय ओौर अनुकरणीय दिखाई देने लगता है । वे सहज ही संस्तुत्य लगने लगते है । कौरवो की सभा विशाल थी । उसमे अनेक महर्षि, महारथी ओर पराक्रमी व्यक्ति उपस्थित थे, परन्तु उनमे एक भी एेसा दृरदर्शा नही निकला जो अपनी बुद्धि के जागृत होने का प्रमाण देता । जो समय के सकेत को समझ पाता | प्राय वे सब दुर्योधन के अहंकार की आधी में डगमगा कर, विकलाग की भूमिका निभाने के लिये अभिशप्त थे । उस सभा मे कोई क्रोधान्ध होकर नेत्रो की ज्योति खो बैठा था, किसी को घमण्ड ने बहरा बना दिया था । कोई जन्मजात नेत्रहीन धा ओर किसी ने नेत्रो पर आर्कोक्षाओं की पट्टी बौध रखी थी । रिश्ते- नाते कुछ को बधन बनाकर जकडे बैठे थे ओर कुछ की निष्ठाए व्यसन बनकर समूचे वश को बलात्‌ विनाश की ओर ठकेल रही थीं । लिप्सा ने उनमे अधिकांश का विवेक हरण कर लिया था। जो शेष बचे थे, व्यामोह की नात-ग्याधि ने उन्हे पगु या विकलाग बना दिया था । स्वस्थ्य मानसिकता ओर सबल सकल्प-शक्ति उस सभा मे किसी के पास नही थी । एेसी दुराग्रह-ग्रस्त सभा मे वासुदेव की बात कौन सुनता ? अंतिम प्रयास : चिराद्‌ का दर्शन - श्री कृष्ण उस कौरव सभा मे एक-एक के भीतर सोया हुआ मानव जगाना चाहते थे । सबके विवेक को झकझोरना चाहते थे, परन्तु जब उन्हे इसमे सफलता नही मिली तब उन्होने उसी सभा मे अपना विराट्‌ -रूप प्रदर्शित करके दुराग्रह को तोडने का अमित प्रयास किया, परन्तु उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ । क्षण भर के लिये दुर्योधन के मन में भय तो व्याप्त हुआ, उसके माथे पर पसीना तो आया, परन्तु कृष्ण के कौरव-सभा के बाहर जाते ही उसका आतंक समाप्त हो गया । दूसरे मालवता की थुरी : ३




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now