हिंदी नाटक और रंगमंच | Hindi Natak Aur Rangmanch
श्रेणी : नाटक/ Drama, साहित्य / Literature
लेखक :
डॉ जगदीश गुप्त - Dr. Jagdeesh Gupt,
डॉ रामजी पाण्डेय - Dr. Ramji Pandey,
डॉ. राजकुमार वर्मा - Dr. Rajkumar Sharma
डॉ रामजी पाण्डेय - Dr. Ramji Pandey,
डॉ. राजकुमार वर्मा - Dr. Rajkumar Sharma
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
40.2 MB
कुल पष्ठ :
201
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
डॉ जगदीश गुप्त - Dr. Jagdeesh Gupt
No Information available about डॉ जगदीश गुप्त - Dr. Jagdeesh Gupt
डॉ रामजी पाण्डेय - Dr. Ramji Pandey
No Information available about डॉ रामजी पाण्डेय - Dr. Ramji Pandey
डॉ. राजकुमार वर्मा - Dr. Rajkumar Sharma
No Information available about डॉ. राजकुमार वर्मा - Dr. Rajkumar Sharma
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)नाट्य-रचना में विईषक / १५ के कारण वह सहज ही नाटक में नायक का सहचर हो गया और नायक का सहचयें प्राप्त होने के कारण उसके महत्त्व पर किसी को प्रश्नचिह्न लगाने का साहस नहीं हुआ । नायक का सहचर होने के कारण वह उसके सभी कार्यों का दर्शक और श्रोता बन गया । जहाँ सुख में वह नायक से परिहास करता है वहाँ दुःख में वह उसे सांत्वना भी देता है । इस भाँति विदूषक जैसे नायक का एक सखा ही हो गया । सहाकवि कालिदास ने अपने सभी नाटकों में विदूषक को महत्त्वपूर्ण भूमिका प्रदान की है । अभिज्ञानशाकुन्तलम् में नायक दुष्यन्त के साथ विद्रूषक माढव्य दूसरे अंक के आरम्भ. में ही आता है । राजा के आखेट करने की आलोचना करता हुआ अपनी थकावट की बात बड़े स्वाभाविकढंग से करता है । वह राजा से परिहास भी करता है । जबे राजा शकुन्तला के प्रति आसक्ति की बात करता है तो विद्षक कहता है कि जैसे कोई मीठा छुहारा खाते-खाते ऊब कर इमली पर टूट पड़े उसी प्रकार आप भी रनिवास की सुन्दरियों को भूलकर शकुन्तला पर लट्ट हो गये हैं । इसी प्रकार विक्रमोवैशीयसू नाटक में राजा पुरुरवा के साथ विदूषक माणवक है जो राजा की प्रेम की बात कहने के लिए व्याकुल है। मालविकार्निमित्नमु में भी है जो राजा अग्नि- मित्र का परम मित्र है । विदूषकों की इस परम्परा से स्पष्ट है कि विटूषक राजा का अन्यतम सिल्ल सहायक परामशंदाता व्यंग्य करने वाला हँसने-हँसाते वाला तथा भोजन-प्रेमी विशेषकर लडडओं के प्रति बड़ी लालच-भरी दृष्टि से देखने वाला पात्र है । संस्कृत के अन्य नाटककारों ने भी इस परम्परा का यथावत् पालन किया है। हिन्दी में भारतेन्दु हरिश्चन्द् ने जो मौलिक नाटक लिखे हैं उनमें भी विदूषक का स्थान महत्त्वपूर्ण है । वैदिकी हिसा हिंसा न भवति प्रहसन जो संवत् १४३० में लिखा गया के दूसरे अंक में विदूषक आकर घोषणा करता है कि हे भगवन् इस बक- वादी राजा का नित्य कल्याण हो जिससे हमारा नित्य पेट भरता है आदि । नीलदेवी नाटक में वसन्तक नामक घिदूषक पागल के रूप में आकर राजा सूयंदेव के वध की गुप्त बातें कहता है । अंघेर नागरी प्रहसन में तो अधिकांश पात्र ही विदूषक की भाँति हास्य की सृष्टि करते हैं । भारतेन्दु-युग की यह परम्परा द्विवेदी-युग में भी चलती रही । अन्तर यह हुआ कि द्विंवेदी-युगीन नाटकों में गम्भीर दृश्यों के सध्य में प्रहसन का ही एक दृश्य रखा गया जिसमें दशकों का मनो- रंजन होता रहे । दो-एक नाटककारों ने विदषक को एक विशिष्ट पात्र बनाया । राधंश्याम कथा- वाचक ने अपने नाटक वीर अभिमन्यु में राजा बहादुर जैसे पात्र से तारीफ तो यही है. प्रत वाक्य के अन्त में कहला कर हास्य उत्पन्न करने की चेष्टा की है । श्री बदरीनाथ भट्ट ने अपने प्रहसन चंगी की उम्मेदवारी में वजीर नाम के नौकर से हास्य उत्पन्न कराया है । श्रो जयशंकर प्रसाद जी ने संस्कृत नाटकों की परम्परा को फिर भी जीवन प्रदान करते . हुए विदूषक जैसे पात्र को पुनः रंगमंच पर उपस्थित किया है । अपने एकांकी नाटक एक घूंट में उन्होंने चंदुला का प्रवेश कराया है जिसने अपनी चिकनी खोपड़ी से एक घँट का विज्ञापन किया है । अज्ञातशत्रु नाटक में सम्राट उदयन के कायें-व्यापार में अनुरंजन के हेतु वसन्तक नाम का विद्रषक है जो जीवक के साथ व्यंग्य और परिहास करने में पटु है । स्कत्दगुप्त का विदूषक मुदूगल है जो अभिज्ञानशाकुन्तलम् के माढव्य की प्रतिकृति ही ज्ञात होता है । वह भी चलते-चलते थक्त जाने की बात कहता है और भोजन के निमंत्रण के प्रति सदैव लालायित रहता है । वह गोविन्द गुप्त से कह भी देता है कि--- तब महाराजा-पुत्न बड़ी भूख लगी है । प्राण बचते ही भूख का धावा हो गया । शीघ्न रक्षा कीजिए । प्रसाद जी के
User Reviews
No Reviews | Add Yours...