उजड़े घर | Ujade Ghar
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
25 MB
कुल पष्ठ :
273
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about विश्वम्भर मानव - Vishwambhar Manav
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१२ उजड़े घर
' अन्न स्वीकार करने लगी थी | कुछ रुपये उसने जोड़ रखे थे । गाँव में खर्च
अधिक था नहीं । फिर बच्चे छोटे थे और लड़का श्रभी बहुत दिन तक कुछ
करने योग्य नहीं था; इसी से विद्या की मा को घर की चिन्ता खाये जाती
थी । विद्या बचपन से ही कुछ बुद्धिमती थी । घर की स्थिति को वह सम-
भती थी। विवाह के उपरांत जब वह अपने घर पहुँची, तो उसने देखा
किसी प्रकार का कोई श्रभाव नहीं है । गौने के उपरांत अपनी छोटी बहिन
की वह अपने साथ ले आई । बीच-बीच में भाई भी दस-दस, पन्द्रह-पन्द्रह
दिन रहने लगा । दीनबन्धु को इसमें कोई आपत्ति न थी। उन्होंने देखा
इससे विद्या अकेली भी नहीं रहेगी श्रोर उसका मन भी लग जायगा ।
मायका दुर नहीं था; श्रतः दीनबन्धु जब कपड़ा लेने दिल्ली या बम्बई जाते
तो विद्या अपने गाँव चली जाती थी । विद्या के विवाह के उपरांत उनका
व्यापार और भी चमक उठा; अतः साले और साली का रहना उन्हें बिल्कुल
नहीं अखरा । झ्रागें चलकर दया स्थायी रूप से अपनी बड़ी बहिन के पास
ही^रहने लगी । उन दिनों जैसा भी संभव था, दया की शिक्षा का प्रबन्ध
दीनबंधु ने कर दिया। घर के कामकाज में विद्या उसे निपुण कर ही
रही थी ।
क़द में अपनी बहिन के समान लम्बी होने पर भी दयावती रूप सें एक-
दम भिन्न थी । विद्यावती का रङ्क जहाँ गेहुआँ था, वहाँ दयावती का एक-
दम कर्पूर गौर । उसके अज्भ-प्रड्भ में ऐसा लावरय था, ऐसी कोमलता थी,
ऐसा लोच था कि उसकी गणना सुन्दरतम युवतियों में की जा सकती-थी ।
जसे-जेसे वह बडी हो रही थी, वैसे ही वैसे उसका लावरय निखर रहा था ।
उस पर किसी की दृष्टि न पड़ जाय, इस डर से विद्या ने उसका पढ़ना
और बाहर निकलना बन्द कर दिया और अपने पति से कहा कि उसके लिए
लड़का ढूंढ़ें । दीनबन्चु को अपने काम से बहुत कम अवकाश मिलता था;
फिर भी लड़का ढूंढ़ने में उन्होंने कोई कसर बाकी न रखी । लेकिन विद्यावती
थी कि उसको कोई लड़का पसन्द ही न आया और जैसे-जैसे दया बडी
होने लगी विद्या की चिता भी बढ़ने लगी ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...