धरती के बेटी | Dharti Ki Beti
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
23.36 MB
कुल पष्ठ :
274
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about जी. जे. सोमयाजी - G. J Somayaji
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)र्श् कर ताली की जंजीर घुमाते हुए बोली चलो 1 पूरे तीन वर्ष बाद आज भाभी से मेंट हुई है किन्ठ रंजीत देख रहा है कि उससे तमिक भी परिवर्तन नहीं हुआ। वही हास-परिशसभरी . चंचल अखें वही सुकोमल शरीर वही स्नेह वहीं अपनत्व और वह्दी दूरी । इतने समीप होते हुए भी वह न जाने कितनी दूर है यही दूरत्व रंजीत को खलता है पीड़ा पहुँचाता है । किन्तु लाख प्रयत्न करने पर भी वह इस अलंघ्य दीवार को फॉद नहीं पाता | श्र वह रे आधी रात होने को आई । कमरे के एक कोने में चटाई पर बैठी मंजु अपनी छात्राओं की कापषियों से उलझ रही थी और समीप ही शैया पर लेटा रंजीत पुस्तक में आंखें गड़ाये पड़ा था | रह-रहकर उसकी दृष्टि कार्यरत भाभी की ओर भटक जाती | मंजु के झुके हुए माथे पर वां की एक लट झूल आई थी । रंजीत ने धीरे से हाथ बढ़ा उसे एक ओर उठा दिया | मंजु चॉक उठी । मुसकराकर बोली तुम सोये नहीं अभी तके क्या सोच रे हो ? तोच कहाँ रहा हूँ पढ़ रहा हूँ । उसने पुस्तक अपनी ओर खींचते हुए कहा | हाँ सो तो देख ही रही हूँ । उछटी किताब पढ़ने की कछा अब तुमसे सौलूँगी । हँसी दबाते हुए वह बोछी | रंजीत ने छनाकर देखा--सच ही पुस्तक उलटी रखी हुई थी । झट से सीधी करते हुए कह अच्छा माभी एक बात बताओगी हूँ ? अभरों पर आई हैँसी समेटते हुए बह बोली | हटात् रंजीत शैया छोड़ उसके समीप झा बैठा | कलम छीनते हुए बोला आज सोओगी नहीं ? कब तक इन नाहायक लड़कियों की छायकी जॉंचती रहोगी ? नालावक हो होंगी ही माई--लूड़कियाँ जो ठहरीं |? हटो फिर मजाक अच्छा भाभी जब तुम्हारा विवाह होने वाला था तत्र तुम्हें कैसा लगा था गा था कि गले में पत्थर बाँध आँगन बाले कुएँ में कूद पढ़ें । फिर मजाक | ... पुम्हें हर बात मजाक ही सूझती है पेंदीस साल के बूढ़े से विवाह करने में ओर कैसा लगता अच्छा हटो काम करने दो मुझे रंजीत. अप्रतिभ हो उठा था | किन्तु न तो वह उठा ही और न उसने कलम ही छोड़ी । पूछा और 7. और कया यह भी कोई कहानी है | नही ठम कहो । नन्हे शिशु के समान हठ करता हुआ वह बौला | कया कह ? ग््त्यु की विभीषिका से भी वढ़कर कोई और भीषण यंत्रणा है ?
User Reviews
No Reviews | Add Yours...