स्थितप्रज्ञ-दर्शन | Sthitpragya -Darshan
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
7 MB
कुल पष्ठ :
174
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about आचार्य विनोबा भावे - Acharya Vinoba Bhave
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पहुला व्याख्यान
१
“स्थितप्रत् के लक्षणः गीता का अतिशय प्रसिद्ध विभाग है ।
अत्यन्त प्राचीन काल से लेकर आज तक इतनी प्रसिद्धि प्रायः गीता कै
। किसी भी दूसरे विभाग को नहीं मिली
१. गीता में स्थितप्रज्ञ के लक्षणों होगी । इसका कारण है । “स्थितप्रन' गीता
का विशेष स्यान का आदर्श पुरुप-विशेष है । यह शब्द भी
गीता का खास शब्द है । गीता के पूर्ववर्ती
ग्रंथों में वह नहीं मिलता । गीता के वाद के ग्रंथों में वह खूब मिलता
है । स्थितप्रज्ञ की तरह गीता में आदर्श पुरुपों के और भी वर्णन हैं ।
कर्मयोगी, जीवन्मुक्त, योगारूढ, भगवद्भक्त, गुणातीत, जाननिप्ठ
इत्यादि बनेक नामों से अनेक आदशं चित्र भिन्न-भिन्त स्थलों पर
आये हैं, परन्तु इन भादर्शों को औरों ने भी उपस्थित किया है ।
गीता में ये आदर्श भिन्न-भिन्न साधना के वर्णन के सिलसिले में
उपस्थित किये गये हैं । वे स्थितप्रज्न से कोई भिन्त पुरुप है, एसी वात
नहीं । “स्थितप्रज्न' के ही वे अनेक पहलू हैं । उन सबके वर्णन में
स्थितप्रज्ञ के लक्षण गीता ने प्रायः कहीं-न-कहीं गूँथ ही दिये
हैं । जेसे--पाँचवें अध्याय में संत्यासी अथवा योगी पुरुष के वर्णन
में 'स्थिर-वुद्धि' शब्द प्रयुक्त हुआ है। वारहवें अध्याय में भक्त के
लक्षणों की समाप्ति “स्थिरमति:” शब्द द्वारा की है। वृद्धि की
स्थिरता हुए विना कोई भी आदर्श पूर्ण नहीं होता । इसीलिए यह
प्रकरण इतना महत्त्वपूर्ण माना जाता दै । जीवन-मुक्ति की सिद्धि के
लिए सबूत पेश करते हुए भाष्यकार ने स्थितप्रज्न के लक्षण उपस्थित
किये हैं । अन्तिम आदर्श का, ध्येयमूति का, साघक की दृष्टि से इतना
सविस्तर विवेचन यह एक ही है ।
१. शंकराचायं ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...