मील के पत्थर | Miil Ke Patthar

लेखक  :  
                  Book Language 
हिंदी | Hindi 
                  पुस्तक का साइज :  
11 MB
                  कुल पष्ठ :  
147
                  श्रेणी :  
  हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |  
                यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं  
              लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about रामवृक्ष बेनीपुरी - Rambriksh Benipuri
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१२ मील के पत्थर
स्कूल की ओर से स्टेशन की ओर मेरी दिशा बदल गई ॥ स्टेशन
पहुंचकर उस थर्ड क्लास के डब्बे की श्रोर बढ़ा, जिसमें तुम सफर कर
रहे थे ।
भ्राज भी याद है बापू, तुम्हारे दर्शनों के लिए मेरे मन में कसा तूफान
उठ रहा था, पर डगमगा रहे थे, कलेजा धड़धघड़ कर रहा था। मैं तुम्हें
देखूंगा--कसे होगे तुम ? तुम--कर्मवीर गांधी ! तुम्हारे कई चित्र
देखे थे, विःतु क्या चित्र सही रूप दे पाते हैं ? उन चित्रों में दो चित्र
प्रमुख थे : एक, जब तुम एक ढीला कुर्ता पहने, कंधे से एक भोला लट-
काये, हाथ में डंडा लिये सत्याग्रह के लिए प्रस्थान कर रहे हो । दूसरा,
तुम्हारे बदन में मिजंई, सिर पर काठियावाड़ी मुरेठा--ढीला-ढाला । मैं
जल्दी-जल्दी उस डब्बे के निकट पहुंचा, जिसके दरवाजे पर कुछ लोग
खड़े थे । हां, कुछ ही लोग ! मैं एक खिड़की के निकट खड़ा होकर
भीतर भांकने लगा-- कितनी उत्सुकता से, कितनी व्यग्रता से !
किन्तु तुम कहां हो ? उन दोनों तस्वीरों के आधार पर एक-एक
चेहरे को देख रहा हूं, किन्तु कहां पा रहा हूं ? एक सज्जन दीखे, गोरे-
भभूके, काफी कहावर, चेहरे से रौब टपक रहा ! हां-हां, यही गांधीजी
होंगे । जो इतना बड़ा आदमी है, जिसने कितने कमाल किये हैं, जो कर्म-
वीरै, जो श्रकेला नीलहे गोरो से लडने चम्पारन जा रहा है-उसे तो
ऐसा ही तेजस्वी, रौबदार, भारी-भरकम होना चाहिए ! किन्तु, उन
चित्रों से जरा भी समता तो इस व्यक्ति में नहीं मिलती !
मैं इसी तरह परेशान था कि वह सज्जन मेरे निकट आये ক্সীহ
बोले--गांधीजी को देख लिया ? “जी''* मेरे मुंह से पूरी बात भी
नहीं निकली । उन्होंने बताया, वह, जो उस रौबदार झ्रादमी के आगे के
बेंच पर बेठे हैं, वही गांधीजी हैं ।
बापू, तुम्हारी वह सूरत श्राज भी याद है ! रूखा-सूखा तुम्हारा
चेहरा, जिसपर सबसे प्रमुख वे दोनों कान !--जसे संसार के सारे दुःख-
दर्दे सुनने को व्याकुल। सिर पर वह टोपी--जो पीछे चलकर श्पने सुधरे
रूप में गांधी-टोपी के शुभ नाम से भ्रभिहित हुई । शरीर में पतले कालर-
वाला कूर्ता--खुरदरे कपड़े का । कमर में घुटनों तक की धोती और पेर
 
					 
					
User Reviews
No Reviews | Add Yours...