राजस्थानी-हिन्दी कहावत-कोश धाम - २ | Rajasthani-Hindi kahavat-kosh Dham - 2
श्रेणी : भाषा / Language, हिंदी / Hindi
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
26.84 MB
कुल पष्ठ :
636
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)--हर बासन के किनारे होते हैं और जब तक कोई तरल पदार्थ बाहर छलकने लग न जाय तब तक सब न करने वाले पेटू व्यक्ति के लिए । -जिस व्यक्ति के स्वार्थ या लोभ का कोई अंत न हो । -जो व्यक्ति सामान्य शिष्टाचार का खयाल न करके एक-दम मुंह-फट हो । कित्तोक सपनो अर कित्तीक रात । २३२० कितना-सा सपना और कितनी-सी रात । --समय पर रात भी ढलेगी सपने भी टूटेंगे । जब तक रात है तब तक सपना है । -क्षण-भंगुर जीवन की कल्पनाओं का क्या अस्तित्व ? -सुख-दुख भरा यह जीवन भी सपने से अधिक कुछ नहीं । --जीवन के साथ आखिर सभी लालसाओं का अंत होकर रहता है । --अधीर व्यक्ति को कष्ट सहने की प्रेरणा के लिए और अत्याचारी व अहंकारी को नसीहत देने के लिए | पाठा कित्तीक रात अर कित्तोक सपनो । किन्या अर अेंठो रंधीण बासी नीं राखीजे । २३२१ कन्या और जूठा रँधीन बासी नहीं रखा जाता । रंधीण -- उबला हुआ भोजन जो बासी रखने पर जल्दी खराब होने लगता है । --दूसरी ओर वयप्राप्त कन्या भी पकने पर घर में नहीं रखी जाती विवाह करके उसे विदा करना ही पड़ता है । --हर वस्तु की सुरक्षा के अपने-अपने उपाय हैं । कियां करै जांणे नाते आयोड़ी भांबण करे ज्यूं । २३२२ केसे कर रहा हैं जैसे पुनर्विवाहित भाँबिन कर रही हो । --जरूरत से ज्यादा नखरे करने वाले व्यक्ति के लिए । --वात-बात पर हरदम मुस्कराने वाले व्यक्ति के लिए । कियां देखे जांणै कागलौ नींबोल्ठी कांनी देखे । .. २३२३ . कैसे देख रहा है मानो कौवा नीमोली की तरफ देख रहा हो । राजस्थानी-हिंदी कहावत-कोश + ६०८
User Reviews
No Reviews | Add Yours...