आधुनिक कहानियाँ | Adhunik Kahaniyan
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
732 MB
कुल पष्ठ :
202
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)बूढ़ी काकी ११
काकी नें लःडली की बोली पहचानी । चटपट उठ बंठी । दोनों
पाथों से लाडली को टटोला और उसे गोद में बैठा लिया ।
लाडली ने पूड़ियाँ निकालकर दीं । काकी ने पूछा--“'क़्या तुम्हारी
अम्मा ने दी हें !” लाडली ने कहा-“नहीं यह मेरे हिस्से की हैं ।'
काकी पूड़यों पर टूट पड़ी । पाँच मिनट में पिटारी खाली हो गई ।
लाडली नें पुछा--“'काकी पेट भर गया ! ” ज॑से थोड़ी-सी वर्षा
ठंडक के स्थान पर और भी गर्मी पैदा कर देती हैँ उसी भाँति इन
थोड़ी-सी पूड़ियों ने काकी की क्षुधा को और भी उत्तेजित कर दिया
था। बोली--“नहीं बेटी, जाकर अम्मा से और मांग छाझ्रों ! ” छाडली
ने कहा--“अम्मा सोती हें, जगाऊँगी तो मारेंगी ।””
काकी ने पिटारी को फिर टटोला । उसमें कुछ खुचंन गिरे थे ।
उन्हें निकाछकर वे खा गई | बार-बार झ्ोंठ चाटती थीं । चटखारें
भरती थीं।
हृदय मसोस रहा था कि और पूड़ियाँ कंसे पाऊँ (संतोष -सेतु जब
टूट जाता हैँ तब इच्छा का वहाव अपरिमित हो जाता हैं 9 मतवालों
को मद का स्मरण कराना उन्हें मदान्ध वनाना है । काकी का अधीर
मन इच्छा के प्रवल प्रवाह में बह गया। उचित और अनुचित का
विचार जाता रहा | वे कुछ देर तक उस इच्छा को रोकती रही 1
सहसा लाडली से बोलीं--“मेरा हाथ पकड़कर वहाँ तो चलो जहाँ
मेहमानों ने बैठकर भोजन किया हैं ।!'
लाडली उनका अभिप्राय समझ न सकी । उसनें काकी का हाथ
पकड़ा और ले जाकर जूठे पत्तलों के पास बिठला दिया। दीन,
क्षुधातुर, हत-ज्ञान बुढ़िया पत्तलों से पूड़ियों के टुकड़े चुन-चुनकर
भक्षण करने लगी । ओह ! दही कितना स्वादिष्ट था, कचौरियां
कितनी सलोनी, खस्ता कितने सुकोमल । काकी बुद्धि-हीन होते हुए भी
User Reviews
No Reviews | Add Yours...