मार्कोपोलो का यात्रा विवरण | Maarkopolo Kaa Yaatraa Vivaran
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
11.55 MB
कुल पष्ठ :
205
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)मार्कोपोलों का यात्रा-विवरण शहन्शाह के हृदय में घर कर लिया। शहन्शाह ने उसकी योग्यता से प्रसन्न हो उसे दूसर दरजे का कमिश्नर ( राज-दूत ) बनाया और अपने दरबार का खास मुसाहिब बनाकर वजोरों की सभा में सम्मिलित कर लिया । धीरे र शहन्शाह का विश्वास उस पर दृढ़ होता गया और उसने उसे एक भारी काम पर ( जा तातार राज्य के शानसी शेनसी शिन्ववान यूनन क्यचू इत्यादि सूबों के राज्य-प्रबन्घ से सम्बन्ध रखता था ) नियत किया मार्को पोलो इन प्रदेशों - में गया श्रौर बड़ी सुन्दरता से अपना काये पूरा किया । वह जहाँ जहाँ से गुजारा वहाँ की विचित्रतायें वहाँ के निवासियों के आचार-विचार तथा सामा- जिक रोतियाँ उनके स्वभाव और उन जगहों की प्राकृतिक अवत्था तथा जलवायु इत्यादि के बारे में पूरा विवरण लिखता गया | अपने काम को पूरा करके वह बहुत जल्द लोट आया । उसके क्रम-बद्ध यात्राविवरण को सुनकर शहन्शाह अत्यन्त प्रसन्न हुआ ओर अब मार्कापोलों की इज्जत पहले से भी ज्यादा होने लगी । शहन्शाह उसकी योग्यता से इतना प्रसन्न हुआ कि २६ साल तक लगातार राज्य-प्रबन्ध-सुधार तथा अन्यान्य कामों के लिये उसे विभिन्न देशों में भेजता रहा । मार्कापोलों ने इन कामों को बड़ी खूबी से पूरा किया और उसे इन यात्राओं से बड़ा लाभ हुआ । यों भी उसने शहन्शाह से आज्ञा लेकर सुदूर पूवीय देशों की यात्रायें कीं और इस प्रकार पूर्वी देशों के सम्बन्ध की अनेक अज्ञात बात उसे मालूम हुइ । कितनी ही लाभदायक बातें उसने स्वयं सीखीं । उसकी इन सब यात्राओं का क्रमवद्ध बशन पाठक इस पुस्तक में पढ़ेंगे । यह पदला यात्री था जिसने एशिया के श्रनेक देशों को यात्राएँ कीं श्रौर उनका पूरा वर्णन लिखा । उसने इरान (फारस)
User Reviews
No Reviews | Add Yours...