हमारा हिंदी साहित्य और भाषा परिवार | Hamara Hindi Sahitya Aur Bhasha Pariwar
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
34.09 MB
कुल पष्ठ :
502
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about पं. भवानीशंकर शर्मा त्रिवेदी - Pt. Bhavnashankar Sharma Trivedi
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)२० २१ शेर रेदे १७ लिए हे न कि आदर्वों का प्रचार करने के लिए। यह सिद्धान्त यथार्थवाद का ही समर्थन करता है । मादशंवाद--प्रत्येक रचना में किसी न किसी आदर्श या सिद्धान्त का समा- वेद आवश्यक रूप में स्वीकार करने वाला सिद्धान्त आद्शंवाद कहलाता है। इसी सिद्धान्त के अनुसार साहित्य का उद्देद्य केवल मनोरजन नही प्रत्युत समाज का निर्माण भी है । और यह तो निद्चित है कि समाज का निर्माण सदा सुसस्कारो से ही होगा । हालावाद--कवि अलौकिक प्रेम के मद में छककर मतवाला हो जाता है और उसी दिव्य आसव का पान करते-करते अपने आपको भूल बठता है । ऐसी स्थिति का वर्णन करनेवाली कविताएं हालावादी कहलाती हे । प्रसिद्ध फ़ारसी कवि उमर-खैय्याम की रुबाइयो के अनुवाद से हिंदी मे हालावाद का प्रारम्भ हुआ है। साकी प्रेमी साथी मय सद्य-मघु मयखाना मवुशाला जाम पात्र आदि पदार्थ भी इसमें आध्यात्मिक रूप में प्रस्तुत होते हे । कवि गहरी निराशा की अनुभूति के परचात् ही इस कल्पित मादकता के लोक में पहुचना चाहता है । बच्चन आदि कुछ-एक हिन्दी-कवि कुछ समय तक इस वाद मे प्रभावित रहे थे। अब इसका प्रभाव समाप्त-सा हो गया है । स्वच्छत्दतावाद--साहित्य की किसी एक बहती हुई घारा के बहाव में न बहुकर पुराने सभी प्रकार के रूढिबन्घनों को तोड़ देने के सिद्धान्त को स्वच्छन्दतावाद रोमान्टिसिज्म कहते है। ऐसे कब्रि को परिव्तेनवादी या स्त्रच्छन्दतावादी रोमान्टिक कहा जाता हूँ । प्राय प्रत्येक काल में कोई त कोई रोमान्टिक कवि हुआ है। आधुनिक-काल में निराला को प्रतिनिधि-स्वच्छन्दतावादी-कवि माना जाता है । कवि ओर काव्य--हर्ष दोक उत्साह आदि मनोवेगो को तरगित करने वाली रचनाए काव्य कहलाती है। १ दृष्य और २. श्रव्य ये काव्य के दो मुख्य भेद है। नाटक एकाकी नाटक गीति-नाट्य आदि दुश्य-काव्य के अन्तर्गत गिने जाते हैं । गद्य उपन्यास कहानी आदि और पद्च प्रबन्च- काव्य मुक्तक-काव्य और गीति-काव्य आदि श्रव्य-काव्य है । इन सभी का रचयिता कवि कहलाता है । साहित्य और साहित्य-शास्त्--किसी भाषा में लिखे हुए सभी विषयों के सम्पूर्ण ग्रत्थो को या केवल काव्य को साहित्य कहते हू । साहित्य की आलो-
User Reviews
No Reviews | Add Yours...