पंच संग्रह | Panch Sangrah
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
17 MB
कुल पष्ठ :
569
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about मिश्रीमल जी महाराज - Mishrimal Ji Maharaj
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( रश )
२४-मिथ्यात्व और सासादन इन दो गुणस्थानों मे का्मंग्रस्थिक
मतानुसार अज्ञानत्रिक और चक्षु-अचक्षु दर्शन, कुल पॉच उपयोग होते
है। जबकि सिद्धान्त मे अवधिदर्शन सहित छह उपयोग माने है |
दिगम्बर साहित्य का सत काममंग्रन्थिक मत जैसा है ।
३०--कार्मग्रन्थिको ने मनुष्यगति मे पर्याप्त-अपर्याप्त सज्ञी पचे-
न्द्रिय रुप दो जीवस्थान माने है, और सिद्धान्त मे उक्त दो के साथ
अपर्याप्त असज्ञी पचेन्द्िय जीवस्थान भी बताया है ।
३१--दिगम्बर साहित्य मे मनोयोग मे एक सज्ञी पचेत्द्रिय पर्याप्त
जीवस्थान माना है और दवेताम्बर साहित्य में अपर्थाप्त-पर्याप्त सज्ञी
इन दो जीवस्थानो के होने का सकेत किया है ।
३२-सिद्धान्त मे असज्ञी पर्याप्त और अपर्याप्त इन दो मे मात्र
नपु सकवेद माना है और कार्मग्रन्थिक मतानुसार इनमे पुरुषवेद और
स्त्रीवेद भी है ।
३३--कार्म ग्रन्थिको ने अज्ञानत्रिक मागेणाओ मे आदि के तीन
गुणस्थान साने है । लेकिन सिद्धान्त के मतानुसार प्रथम, द्वितीय ये दो
गुणस्थान है। दिगम्बर परम्परा मे भी अज्ञानन्रिक में आदि के दो
गुणस्थान होने का मत स्वीकार किया है ।
३४- सिद्धान्त में अवधिदर्शन से पहले से लेकर बारहवे तक
बारह गुणस्थान माने है । लेकिन कतिपय का्मग्रन्थिक आचाय॑ चौथे से
वारहवे तक नौ गुणस्थान और कुछ तीसरे से बारहवे तक दस गुण-
स्थान मानते है। दिमम्बर परम्परा मे भी इन दोनो मतो का
उल्लेख है ।
३५--दवेताम्बर साहित्य मे सुखपूवंक जागना हो जायें उसे निद्रा
कहा है, जबकि दिगम्वर परम्परा ने निद्रा का अर्थ किया है कि जीव-
गन करते हुए भी खडा रह जाये, बैठ जाये, गिर जाये । इसी प्रकार
प्रचला के लक्षण मे भी भिन्नता है । दवेताम्वर साहित्य मे प्रचला का“ '
लक्षण बताया है कि जिस निद्रा मे वेठे-बैठे या खड़े-खड़े नीद आरे
User Reviews
No Reviews | Add Yours...