अनुत्तर योगी | Anuttar Yogi
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
41 MB
कुल पष्ठ :
387
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about वीरेंद्र कुमार जैन - Virendra Kumar Jain
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१०
- ` ` शरीर बहुत कम हो गया। ईहा और कषाय मुझे कस नहीं पाते थे ` ` `
तो मेरी वह् देह विसर्जित होकर, सहखार स्वगं के अपरूप कमनीय देव के रूप
मे जन्मी । ` ` ` दिव्यांग कल्प-वृक्षों तले आलोटते, हर इच्छा सहज तृप्त होती ।
इस स्निग्धता मे एक विचित्र मुत्यु-सी अनुभव होती ! सहस्रो कल्पो कौ आयु
असह्य लगी ।
` - उत्तीर्णं था भीतर । नियत म॒हूतं मे जन्मान्तर से गुजरा । जम्बूद्रीप
की जम्बु-श्याम कसैली धरती ने फिर खींचा । छत्ना नगरी का. नंदन राजा, मैं।
राजैश्वयं सहज ही भोगते बनता है ¦ भोग, एसी कोई संवासना मन मे नहीं है ।
अपना या बिराना, जैसा कुछ लगता नहीं । जो है ठीक है, अपनी जगह पर है। मैं
अपनी जगह पर हूँ । अपने आप से ही तुष्ट हूँ । कण-कण अपना ही लगता है ।
सकल चराचर को सहज देखता हूँ, जानता हूँ, यथार्थ स्वरूप मैं पहचानता हूँ ।
सब का अवबोधन अव्याबाध है, शुद्ध है । जैसे अपने और सवे के विशुद्ध दशन
में जीना चल रहा है । निरावेग, सरल, ऋजुगति से बहती कोई नदी हूँ । कहाँ
जाना है, क्या करना है, इसकी कोई सतकंता नही, संकल्प भी नहीं । सो विकल्प
भी नहीं । नदी जो तटवर्ती कण-कण की वललभा है, माँ है। सर्वोदिय और
सर्वकल्याण के अतिरिक्त और कोई काम्य अब शेष नहीं । *
` ` एक दिन वन-विहार मे देखा, प्रकृति के केन्द्र मे एकं प्रकृत पुरुष निश्चल
खडा है । जातरूप नग्न । उस पूरुष के जआभावलय मे सारी प्रकृति अनावरित होती-
सी लग रही है । कण-कण पारदर्शी हो उठा है । ` ` ` रहस्य खुलते ही चले जा रहे
हैं। जानने और देखने का अन्त नहीं । ` ` ` उस पुरुष को देखकर मेरे शरीर
के वस्त्राभरण यौ उतर गये, आपोआप, जैसे ऋतुकाल पाकर सपं की कचुकी
अनजाने ही उतर गई है ।' ' “और मैं भीतर की राहु अनन्त में अतियात्रित हो
चला । ` ` ` उस भीतरी यात्रा में कहीं एक पद्म का द्रह आया । उषा का सरोवर
था वह जैसे । अनुराग के इस सूक्ष्म गुलाबी जल में अपने को डूबता, तरता पाया ।
ओर जाने कब आत्म-विस्मत हो गया ।
देख रहा हूँ : एक सुनील जलकान्त स्फटिक कक्न मे, एक अपूव सुरभित
शेयामेसे अंगड़ाई भर कर जाग उठा हूँ । विचित्र है नीलाभ नीहार का यह महीन
कक्ष, जो चारों ओर से बन्द है | उठते ही संचेतना-सी' हुई, यह स्वर्ग का उपपाद
कक्ष है। इसकी महाघे शैया में से मैं देव के रूप में जन्मा हूँ । ` ` ˆ अच्युत स्वर्ग
का इन्द्र-मैं-अच्युतेन्द्र | और मेरे गले में ठीक मेरे शरीरा के ही द्रव्य और वर्णं
User Reviews
No Reviews | Add Yours...