सुभाष चन्द्र बोस के दस्तावेज भाग - 2 | Subhash Chandra Bose Ke Dastabej Part 2

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : सुभाष चन्द्र बोस के दस्तावेज भाग - 2  - Subhash Chandra Bose Ke Dastabej Part 2

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about डॉ प्रभाष कुमार - Dr. Prabhash Kumar

Add Infomation AboutDr. Prabhash Kumar

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
सुभाष चन्द्र बोस के दस्तावेज-प1 मुझे किंडरगार्टेन आवासों को भी देखने का अवसर मिला जहां निर्धनों के बच्चे या उन लोगों के बच्चे जो दिन में कार्य पर जाते हैं की देखभाल और शिक्षा का प्रबंध है। निर्धनों के बच्चों को वे सुविधाएं देने का प्रबंध है कि उसे देख धनवानों को भी ईर्ष्या हो जाए । लोगों के लिए तैरने की संस्थाओं को देखने का अवसर भी मिला जिन्हें युद्ध के बाद बनाया गया है। ऐसे जनसाधारण के लिए निगम द्वारा बनाए गए रनानागारों के कारण विएना के लोगों को सूर्य की रोशनी में नहाने की सुविधा मिली और परिणामस्वरूप तपेदिक के रोग में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई । स्नानागारों में नहाने की सुविधा इतनी अच्छी है कि हजारों लोग बिना किसी हिचक और असुविधा के प्रतिदिन स्नान कर सकते हैं। निरंतर पानी फिल्टर होता रहता है जिसकी वजह से स्विमिंग का पानी पूरी तरह स्वच्छ और स ःफ रहता है बच्चों के लिए बिल्कुल अलग स्नानागार बनाए गए हैं । इस सप्ताह मैं बड़े-बडे बिजली और गैस के संस्थान देखने जाऊंगा । ये संस्थान नगरपालिका के अधीन ही हैं। जहां तक मेरा स्वास्थ्य साथ देगा मेरी कोशिश रहेगी कि मैं ऐसे प्रत्येक विभाग को देखूं. जिस क्षेत्र में हम अभी पिछड़े हुए हैं। मैं जिस भी संस्था को देखना चाहता हूं उसमें नगरपालिका मुझे पूरी सुविधा उपलब्ध करा रही है इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। अंत में मैं वित्त विभाग की चर्चा करना चाहूंगा जिसके सक्षम कार्य द्वारा ही पिछले 12 वर्ष में इतनी अद्भुत सफलता इन्हें प्राप्त हुई है । मेयर साहब आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि संभी नए कार्य इन्होंने करों से प्राप्त राशि द्वारा किए हैं अतः किसी प्रकार का उधार नहीं लिया | इसके लिए इन्होंने मनोरंजन एवं ऐश्वर्य के साधनों पर कर लगाए तःकि धनी वर्ग से पैसे लेकर निर्धनों पर व्यय हो सकें ताकि पहले की अपेक्षा उनकी अधिक देखभाल संभव हो सके | मेयर साहब जैसा कि आप जानते ही हैं कि विएना समाजवादी नगरपालिका का व्यावहारिक उदाहरण है और इस दृष्टि से इसका यूरोप में अलग स्थान है। मेरे विचार में कलकत्ता के प्रथम मेयर का कार्यक्रम भी समाजवादी कार्यक्रम हैं फिर भी इस बात में कोई दो राय नहीं कि विएना की नगरपालिका से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। मेयर साहब | यदि आप मेरे कार्य को निगम के सम्मुख रख सकें और उनके निर्णय से मुझे सूचित कर सकें तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा । धन्यवाद 12




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now