भारतीय पुरातत्व | Bhartiya Puratatv

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Book Image : भारतीय पुरातत्व - Bhartiya Puratatv

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about आचार्य जिनविजय मुनि - Achary Jinvijay Muni

Add Infomation AboutAchary Jinvijay Muni

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
१० ] जवाहिरलाल जन भारत-जर्मेन मित्रता बढ़ाने और हृढ़ करने की हृष्टि से एक राष्ट्रीय भावना-युक्त मुस्लिम “मित्र की सहायता से हिन्दुस्तान हाउस के नाम से एक संस्थान की स्थापना की । मुनिजी को लगा कि जमंनी में गांधीजी, रवीन्द्रनाथ ठाकुर तथा भारत के वारे में जानने कीतीत्र जिज्ञासा है, इसकी पूर्ति के लिए विचार-विनिमय का एक केन्द्र ग्रावश्यक है | दूसरी वात यह अनुभव में आई कि जर्मनी में भारतीय काफी संख्या में रहते हैं तथा श्राते-जाते हैं, इनके आपस में मिलने श्रौर ठहरने का भी कोई स्थान नहीं है । तीसरी वातत यहु कि इस सारे विचार-विनिमय श्रौर संपकं मे भोजनालय का महत्वपूं स्थान है जिसमें निरामिप भोजन की भी व्यवस्था हो । इन तीनों कमियों की पूर्ति की हष्टि से - २४ अगस्त १६२८ को इस हाउस का उद्घाटन श्री शिवप्रसाद गुप्त के हाथों हुआ । हिन्दुस्थान हाउस बलिन में भारत- जमंन संपर्क और सुविधा का उत्तम केन्द्र वना और मुनिजी के भारत आ जाने के बाद भी भारत के अनेक गण्य-मान्य नेता, विद्यार्थी, व्यापारी आदि उससे लाभान्वित होते रहे । पिछले महायुद्ध के श्रवसर प२ नेताजी सुभापचन्द्र बोस भी कुछ समय वहाँ रहे थे । | मुनिजी १६२६ के दिसम्बर मास में जमंनी से वापिस लौटे और लाहौर के कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुये । लाहौर-कांग्रे स के द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव स्वीकार किया गया । मुनिजी गाँधी जी से मिले झौर उन्होने पूनः जमनी जाने का श्रना इरादा प्रकट किया तो महात्मा जी ने कहा--अब हमें देश में ही तुम्हारे जैसे लोगों की अत्यंत आ्रावश्यकता है । मैं तुम्हें विदेश जाने की कैसे संलाह दे सकता हं ? फलतः मूनिजी का जर्मनी जाने का विचार समाप्त हो गया । । कलकत्ते के प्रमुख जैन साहित्यानुरागी श्री बहादुर सिह सिंघी के निमंत्रर पर मुनिजी १६३० में कलकेत्त गये और वहाँ से वे शांति निकितत गये और अपने चिर-परिचित मित्र श्री क्षिति मोहन से वहीं मिले । गुरुदेव उस समय बाहर गये हुये थे | शांति तिकेतन को देखकर मुनिजी का हृदय हपित हुआ और यह भाव उठा कि इस तपोदन में ४-६ महीने रहकर जीवन मे समृद्धि एवं मूल्यवान्‌ स्पृतियों की वृद्धि प्राप्त करनी चाहिये | शांति निकेतन से लौटने पर श्री सिंघी ने उनसे कहा कि वे अपने पुज्य पिता की स्मृति में जान-अ्सार एवं साहित्य-प्रकाशन का कोई सुधार-कार्य करने की सोच হই ই । विशद चर्चा और विंचार- विनिमय के पश्चात्‌ शांति निकेतन में सिंघी जैन ज्ञानपीठ की स्थापना की योजना वनी और मुनिजी ते अपनी सवाएं इस कार्य के लिए अपित करना स्वीकार किया ) इसी वीच १४ मार्च को गांधीजी नै नमक सत्याग्रह के लिए “दांडी कूच' का प्रारंभ कर दिया । इससे स्वाभाविक रूप से हो गुजरात में बड़ी हलचल मची । घरासना का सरकारी नमक डिपो. सत्याग्रहियों क कायं का मुच्य क्षेत्र बना । मृनिजो भौ ७१ स्वयं सेवकों की बड़ी टोली के साथ धरासना के लिए परहमदाबाद से रवाना, हुए, पर गाड़ी रवाना होने के १५-२० मिनट बाद ही एक छोटे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिये गये और वक्तव्य लेकर तुरंत ही उन्हें ६ मास के सपरिश्रम कारावास की सजा दे दी गई । उन्हें ए क्लास दिया गया । उसी रात वे लोग वम्वई में “वरली चाल” की काम-चलाऊ जेल में लाये गये श्रीर कुछ दिन बदा रखकर उन्हें तासिक जैल यें भेज दिया गय) । वहाँ श्री जमतालाल बजाज, श्री नरीमान, डा5 चोकसी, थी रणछोड़ माई सेठ, श्री मुकुद मालवीय आदि भी साथ में थे । नासिक जैल में ही मुनिजी का परिचय श्री कन्दैयालाल मारिक्य लाल मुशी से हुआ जो बीरे २ उन्मुक्त नदा में विकसित होता गया | सं० १६८६ की विजया दशमी को वे जेल से छूटे श्री जमना लाल




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now