वेदों में भारतीय संस्कृति | Vedo Me Bhartiya Sanskriti
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
82.15 MB
कुल पष्ठ :
476
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about पं आद्यादत्त ठाकुर - Pt. Aadyadatt Thakur
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)न र४- पथु भी कहा जाता है । इसी पशु के सम्बन्ध से आत्मा को पशुपति भी कहा जाता है । इसी प्रकरण में ईश्वर प्रजापति और जीव प्रजापति का निरूपण है । साथ ही ईदवर और जीव का साधर्म्य और वैधम्यं थी निरूपित है । के तीसरे खण्ड में ऋषि-पित-देवता आदि का निरूपण हैं । ऋषि शब्द के सम्बन्ध में श्रुतियों में अनेक लक्षण दुष्टिगत होते हैं । कहीं प्राणा वाव ऋषय कहकर उसे प्राण कहा गया है उसे ही वहीं असत् भी कहा गया है । वेद मन्त्रों के द्रृष्टा ऋषि प्रसिद्ध ही हैं । इस प्रकार ऋषियों के लिए जो अनेक लक्षण मिलते हूं उनका निरूपण किया गया हैं । मनु ने लिखा है-- ऋषिभ्य पितरों जाता पितृभ्यों देवदानवा । इसके अनुसार ऋषि से पिंतु और पितु से देव दानवों की सृष्टि मानी गयी हैं । अतः यहीं क्रमप्राप्त पितृ और देव का भी संक्षिप्त निरूपण किया गया है । तृतीय अध्याय में भारतीय आर्यों की संस्कृति का उल्लेख है उसी के अंगभूत वर्ण और आश्रम का विवेचन है । धर्म अर्थ काम और मोक्ष ये चार पुरुषार्थ माने गये हैं । प्रसंग प्राप्त इनका भी यहाँ निरूपण हुआ है । संस्कृत भाषा में धर्म दाब्द अत्यन्त व्यापक माना गया है अतः इसका यहाँ पथक विवेचन हुआ है । वर्ण व्यवस्था संस्कार पर निर्भर हैं। बिना संस्कार के वर्ण की रक्षा सम्भव नहीं है अत संस्कार भी आयें संस्कृति के मुख्य अंग माने गये हैँ । अतः संस्कार पर भी यहां कुछ विवेचन आवश्यक प्रतीत हुआ | संस्कृति का ही दूसरा आवद्यक अंग यज्ञ है । -यज्ञ को सर्वश्रेष्ठ कमें कहा गया है । यज्ञ के द्वारा ही सर्वाभीष्ट सिद्धि विहित है जैसा कि गीता में कहा गया है-- एप वो स्त्विष्ट- कामधुक् । इसलिए यज्ञ विज्ञान पर भी प्रकाश डालने का प्रयत्न किया गया है । यज्ञ मुख्य रूप से प्राकृतिक है । प्रकृति में यह यज्ञ निरन्तर होता रहता है और उसी यज्ञ से समस्त पदार्थों की सृष्टि और रक्षा होती रहती है । अ्नि में सोम की आहुति ही यज्ञ है। सूय॑ की अग्नि में सोम की आहृति अनवरत होती रहती है । इसी यज्ञ के द्वारा सुर्य के स्वरूप की रक्षा होती है और इसी यज्ञ के द्वारा सौर संस्था में समस्त पदार्थों का निर्माण होता रहता है-- सूय॑ आत्मा जगतस्तस्थुषरुच इसी दृष्टि से कहा गया हैं । महर्षियों ने . अपनी आें दृष्टि से इस प्राकृतिक यज्ञ प्रक्रिया का साक्षात्कार किया और तदचुरूप वैधानिक यज्ञ की कल्पना करके अपने समस्त अभीष्ट पदार्थों को प्राप्त करने में सामर्थ्यं लाभ किया था । प्रकृति के विधान के अनुसार प्राणदेवताओं के द्वारा सकलाथं सिद्धि का साधन हे वैधानिक यज्ञ ही था । वर्तमान काल में उसकी यथाविधि इतिक्तव्यता के अभाव में यज्ञ की वह शक्ति दृष्टिंगोचर नहीं होती यह भिन्न बात है ।- तत्रापि इस क्षीणशक्ति युग में भी यज्ञ के द्वारा अपेक्षाकृत इष्ट साधन होता ही है । अतः इस प्रकरण में यज्ञ
User Reviews
No Reviews | Add Yours...