तुलसी साहित्य के सर्वोत्तम अंश | Tulasi Sahitya Ke Sarvottam Ansh
श्रेणी : आलोचनात्मक / Critique, साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
36.08 MB
कुल पष्ठ :
281
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about डॉ. रामप्रसाद मिश्र - Dr. Ramprasad Mishra
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)कि
. कठाओों को वेद, पुराण इत्यादि की निराधार निंदा में व्यक्त करने वाले कबीर
इत्यादि अहंवादी संतों और अज्ञान तथा पूर्वाग्रह के कारण नारद, पाण्डव इत्यादि
. को विकृत तथा कल्पित रूपों में प्रस्तुत करने वाले जायसी इत्यादि इंस्लामवादी
. सूफ़ियों को महत्त्वहीन मानते हुए, उन्होंने इनका नामोल्लेख, नहीं किया; कितु
स्पष्ट संकेत अवश्य दिए हैं--रामचरितमानस में, दोहावली में* । वस्तुत:
_ कबीर इत्यादि की कोरी वेद निंदा, पुराण निंदा इत्यादि का कोई गम्भीर प्रभाव
. न पड़ सकता था, न पड़ सका । यदि वे एक महान रहस्यवादी कवि न होते, तो
_ कोरे सुधारक मात्र रह जाते और लोकेषणाग्रस्त सुधारकों से सारे इतिहास के
बेतरह भरे पड़े होने के कारण, उनकी महिमा अत्यन्त संकुचित रहती । जायसी
'. ।इंत्यादिं का प्रभाव तो नगण्य ही रहा । वर्तमान शताब्दी में आचार्य रामचम्द्र
.. शुक्ल की विशुद्ध वैयक्तिक उमंग और तरंग के कारण, वे पाठ्यक्रमों में तो आ
गए; कितु इसके अतिरिक्त और कुछ न सम्भव था, न सम्भव हुआ । यों, एक
. भावुक महाकवि के रूप में वे आदरास्पद हैं; कितु उन पर उदारता का लबादा
चढ़ाना वस्तुपरकता की स्पष्ट अवहेलना करना है और आचार्य शुक्ल ऐसी अव-
. हेलना कर चुके हैं । हिन्दी में पिष्टपेषणवाद अथवा चर्वितचवंणवाद का कुछ
ऐसा ज़ोर है कि इस अवहेलना को जानने अथवा मानने वाले एकाध ही दीखते
_ हैँ। नकारात्मक और ध्वंसात्मक उद्गार साहित्य नहीं बन सकते, चाहे वे किसी
. के हों। वस्तुपरक इतिहाप्त का प्रत्येक अध्येता जानता है. कि मुइनुद्दीन चिश्ती,
निंजामुद्दीन, औलिया जेसे सूफ़ी फुकीरों से लेकर जायसी, नूरमुहम्मद जैसे सूफ़ी
कवियों तक सब इस्लाम के प्रचारक या धर्मानन््तरकर्तता थे ।
उक्त सोरठे में तुलसी ने उच्चतम-स्तरीय विरोधाभास अलंकार के साध्यम
: से वाल्मीकि-रामायण के प्रशस्य एवं प्रत्याख्यानोपयुक्त दोनों ही पक्षों की ओर
. चमत्कारपूर्ण इंगित कर दिया है। वाल्मीकि-रामायण की इतनी सक्षम एवं सुकष्म
समीक्षा अन्यत्र दुलेंभ है । वाल्मीकि-रामायण का 'सखर-सुकोमल' होना तो स्पष्ट
. ही है--इस स्फीत महाकाव्य में मानव-मन के कठोर-कोमलं सभी भांवों को विवृत
. किया गया है। “'खर' पात्र तो इसमें है ही ! अतएव, विरोधाभास श्लेष-सम्पन्न
भी है। किन्तु इसके 'दोषरहित-दूषणसहित' का विरोधाभास-श्लेष-संकर अधिक
1. कलिमल पग्रसे धर्म सब, लृप्त भए सदग्रन्थ ।
..... दंभिन््हू निज मति कल्पि करि, प्रगट किए बहु पंथ ॥
._ श्रतिसंमत हरिभक्तिपथ,. संजुत-बिरति-बिबेक ।
तेहि न चलहि नर मोहबस, कत्पहि पंथ अनेक ॥।
2. साखी, सबदी, दोहरा, कहि किहनी, उपखान ।
भगति निरूपहि भगत कलि, निर्दोह वेद, पुरान ॥
User Reviews
No Reviews | Add Yours...