आगम - शास्त्र | Agam Shastra

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : आगम - शास्त्र  - Agam Shastra

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about भदंत आनंद कौसल्यायन -Bhadant Aanand Kausalyayan

Add Infomation AboutBhadant Aanand Kausalyayan

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
१२ (१) कि यहु द्विपदो मे वर, किसी “वरोत्तम' को ही नमस्कार हैं, नकि किसी नारायण को । (२) इस कारिका में ज्ञान को आकाशाभिन्न” कहा गया हैं और 'ज्ञेयाभिन्न' भी कहा गया है, जो एकमात्र विज्ञानवादी बौढों की ही दृष्टि है । उक्त दोनों कारणों से यह स्पष्ट हैं कि गौड़पादाचार्य्यने अपना यह नमस्कार भगवान्‌ तथागत को ही निवेदित किया है । इससे आये की दूसरी कारिका भी इस का समथंन करती है-- अस्पशंयोगो वं नाम सवेसत््वसुखोहितः अविवादोऽविरुदधश्च देरितास्तं नमाम्यहं ।।४-२।। [ सभी प्राणियों के लिये सुखदायक तथा हितकर विवाद-रहित, विरोध, रहित, अस्पर्शयोग' नाम के योग का जिन्होंने उपदेश दिया उन तथागत (-बुद्ध ) को मेरा नमस्कार हं | यह “अस्पर्श-योग' निरोध समापति” का ही दूसरा नाम है, जिसके उपदेष्टा दिव-मनुष्योंके शास्ता' बुद्ध ही थे। इस लिये यह पुनः नमस्कार भी उन्हीं कोह) अब हम इस “अलात-शान्ति' प्रकरण में वणित विषय का ही विचार करें। गौड़पादाचार्य्यं ने विषय की भूमिका यह कह कर आरम्भ की है, कोई- कोई वादी कहते हँ कि भूत (=सत) से ही उत्पत्ति होती है, अन्य घीर (- जन) कहते हूँ कि अभूत (- असत) से उत्पत्ति होती है--इस प्रकार वे परस्पर विवाद करते हें। (४/३) ये दोनों सामान्य जनों के सामान्य मत नहीं है। दोनों ही श्रुति- सम्मत मत हैं। इन दोनों से विशिष्ट मत हूँ अद्वय-वादियों अर्थात्‌ बौद्धों का-- भूतं न जायते किञ्चिद्‌ अभूतं नेव जायते । विवदन्तोऽद्रया ह्येवं अर्जति ख्यापयन्ति ते ।४-४।। [ भूत ( = सत) से कुछ उत्पन्न नहीं होता, अभूत ( = असत) से कुछ उत्पन्न नहीं होता, इनके मत का खण्डन कर जो अद्रय-वादी अर्थात्‌ बौद्धहे, वे अजाति ( = अनुत्पति) कौ ही बात कहते ह । ] अद्रय-वाद ओर अद्र॑त-वाद का भेद बहुतों को स्पष्ट नहीं । अद्दय-वाद का मतर्ब हं वह्‌ वाद जिसमें दोनो अन्तो (= सिरं की बातों) अथवा दोनों आत्यन्तिक दुष्टियों का निषेध ह भौर, अद्रैत-वाद का मतख्व हं वह्‌ वाद जिस में दैत का निषेध है ।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now